पुराने मैस एवं मालखाने की मरम्मत के निर्देश

नजीबाबाद (बिजनौर) : एसडीएम सत्येंद्र कुमार ने मंडावली थाने के निरीक्षण के दौरान पुराने मैस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Mar 2018 10:24 PM (IST) Updated:Wed, 14 Mar 2018 10:24 PM (IST)
पुराने मैस एवं मालखाने की मरम्मत के निर्देश
पुराने मैस एवं मालखाने की मरम्मत के निर्देश

नजीबाबाद (बिजनौर) : एसडीएम सत्येंद्र कुमार ने मंडावली थाने के निरीक्षण के दौरान पुराने मैस और मालखाने की मरम्मत और नजीबाबाद थाने के निरीक्षण में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश दिए। एसडीएम बुधवार को शाम करीब चार बजे नजीबाबाद थाने पहुंचे। यहां उन्होंने अपराध, परिवार समेत कई अभिलेखों के सत्यापन किया। इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार धामा ने उन्हें बताया कि इस साल दर्ज 159 मुकदमों में से 70 मुकदमों की विवेचना पूर्ण कर ली गई है, जबकि अन्य मुकदमों की विवेचना पूर्ण किए जाने का प्रयास किया जाएगा। एसडीएम ने पुलिस को सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद एसडीएम ने मालखाना, मैस भी देखा और एसओ को इन दोनों भवनों की मरम्मत के आदेश दिए। एसओ राजीव त्यागी ने उन्हें बताया कि दोनों भवनों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव मंजूरी के लिए महकमे के आला अफसरों को भेजा गया है। वहीं एसडीएम ने कई अभिलेखों के सत्यापन भी किया।

chat bot
आपका साथी