अब गोरखपुर में प्रतिभा दिखाएंगी नजीबाबाद की बाल वैज्ञानिक

बिजनौरजेएनएन। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के अंतर्गत शानदार मॉडल प्रदर्शित कर राज्य स्तर की प्रतिस्पर्धा में चयन पाने वाली नजीबुद्दौला ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज की चार छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन छात्राओं को भी प्रोत्साहित किया गया जिन्होंने जिलास्तर पर प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग किया था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Nov 2019 10:24 PM (IST) Updated:Wed, 27 Nov 2019 10:24 PM (IST)
अब गोरखपुर में प्रतिभा दिखाएंगी नजीबाबाद की बाल वैज्ञानिक
अब गोरखपुर में प्रतिभा दिखाएंगी नजीबाबाद की बाल वैज्ञानिक

अब गोरखपुर में प्रतिभा दिखाएंगी नजीबाबाद की बाल वैज्ञानिक

बिजनौर,जेएनएन। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के अंतर्गत शानदार मॉडल प्रदर्शित कर राज्य स्तर की प्रतिस्पर्धा में चयन पाने वाली नजीबुद्दौला ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज की चार छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन छात्राओं को भी प्रोत्साहित किया गया, जिन्होंने जिलास्तर पर प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग किया था।

आचार्य आरएन केला इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डा.भूपेंद्र कुमार की उपस्थिति में सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि रमा जैन कन्या महाविद्यालय के निदेशक डा.केसी मठपाल, विशिष्ट अतिथि चित्रकला प्रवक्ता डा.मृदुला त्यागी ने नजीबुद्दौला ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज की सीनियर वर्ग की छात्रा सदफ सैफी व उनैजा नाज तथा जूनियर वर्ग की छात्रा सारा शाहिद व शर्रीन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। नजीबुद्दौला ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या शबाना परवीन ने बताया कि चारों छात्राओं ने राष्ट्रीय बाल विकास कांग्रेस के अंतर्गत जिलास्तर पर विज्ञान मॉडल प्रदर्शित किए थे। चारों छात्राओं के मॉडल्स को प्रथम स्थान मिलने के साथ उनका चयन राज्य स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए किया गया है। यह छात्राएं गोरखपुर में होने वाली प्रतिस्पर्धा में जनपद बिजनौर का प्रतिनिधित्व करेंगी।

नोडल अधिकारी रजनीश कुमार की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने छात्राओं की इच्छाशक्ति की सराहना करते हुए कहा कि ये बाल वैज्ञानिक समाज और राष्ट्र की धरोहर हैं। इनके प्रोत्साहन और मार्गदर्शन के लिए प्रबुद्ध वर्ग को आगे आना होगा। कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डा.अनामिका यादव, आंचल चौहान, शकील जहरा, आयुष गौड़, चमन सिंह, अभिनय मौर्य, तेजपाल सिंह, हेमंत अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी