करोड़ों की लागत से सुधरेगी पंचायत घरों की तस्वीर

बिजनौर जेएनएन। जलीलपुर ब्लाक में अब शासन की ओर से पंचायत घरों के निर्माण के लिए नई पहल क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 10:34 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 10:34 PM (IST)
करोड़ों की लागत से सुधरेगी पंचायत घरों की तस्वीर
करोड़ों की लागत से सुधरेगी पंचायत घरों की तस्वीर

बिजनौर, जेएनएन। जलीलपुर ब्लाक में अब शासन की ओर से पंचायत घरों के निर्माण के लिए नई पहल की गई है। इन पंचायत को अब ग्राम सचिवालय नाम दिया गया है। ब्लाक के अंतर्गत 27 नए पंचायत घरों का निर्माण कार्य चल रहा है। इससे ग्रामीणों को बहुत फायदा पहुंचेगा। साथ ही ग्रामीणों को भी संबंधित अधिकारी व लेखपाल मुलाकात करने में आसानी होगी।

ब्लाक जलीलपुर की 110 ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय बनाए जाएंगे। 110 ग्राम पंचायतों में से 44 ग्राम पंचायतों में पंचायत घर नहीं थे। जबकि 17 ग्राम पंचायतों में जगह नहीं बताई जा रही है और 27 पर निर्माण कार्य चल रहा है। कार्यवाहक एडीओ संजीव कुमार ने बताया कि 17 लाख 70 हजार रुपयों की लागत से एक पंचायत घर का निर्माण किया जा रहा है। जिसमे टाइल्स, बिजली का फिटिग और पानी की टंकी समेत एक हाल व दो कमरे बनाये जा रहे हैं। ये पंचयात घर ग्राम सचिवालय भी कहलाएंगे। जिन गावों पंचायत बनाने के लिए जमीन नहीं हैं तो उस गांव के प्रधान जमीन खरीद सकते है या फिर दान लेकर पंचायत घर बनवा सकते हैं। पहले से बने पंचायत घरों को भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। ग्राम सचिव अधिकांश गांव का कार्य इन्ही सचिवालय में बैठकर पूरा करेंगे। इनके बन जाने से गांव वालों को अपने काम के लिए दूरदराज जाकर चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। करोड़ों की लागत से अब पंचायत घरों की पूरी तरह से तस्वीर बदलने वाली हैं। सरकार के इस पहल को सभी जगह सराहा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी