एक माह से नहीं मिला कोई कोरोना संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमण समाप्ति के कगार पर है। पिछले एक माह में कुल 76127 लोगों के सैंपल जांच को भेजे गए। इस अवधि में 76667 लोगों की जांच रिपोर्ट आई जिसमें एक भी संक्रमित नहीं मिला। जिले में अंतिम मरीज 17 अगस्त को मिला था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 05:45 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 05:45 PM (IST)
एक माह से नहीं मिला कोई कोरोना संक्रमित
एक माह से नहीं मिला कोई कोरोना संक्रमित

जेएनएन, बिजनौर। जिले में कोरोना संक्रमण समाप्ति के कगार पर है। पिछले एक माह में कुल 76127 लोगों के सैंपल जांच को भेजे गए। इस अवधि में 76667 लोगों की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें एक भी संक्रमित नहीं मिला। जिले में अंतिम मरीज 17 अगस्त को मिला था।

इसे कोरोनारोधी वैक्सीन का प्रभाव कहें या लोगों की जागरूकता कि दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण जिस तेजी से फैला था, अगस्त माह आते-आते उसी तेजी से कम भी हुआ है। जिले में पिछले एक माह से एक भी कोरोना रोगी नहीं मिला है। जिलेभर में अब तक कुल 832779 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 831458 लोगों के सैंपल की जांच हो चुकी है। अब तक जिले में कुल 14752 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। 112 लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो चुकी है। जबकि, 14640 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अगस्त माह में केवल दो संक्रमित मिले थे, जबकि पांच स्वस्थ हुए हैं। जिले में वर्तमान में कोई सक्रिय रोगी शेष नहीं है। अंतिम संक्रमित 17 अगस्त को मिला था। 17 अगस्त से 17 सितंबर तक 76127 लोगों के सैंपल जांच को भेजे गए। कुल 76667 लोगों की जांच रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय को प्राप्त हुई। जांच में एक भी रोगी नहीं मिला है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अशोक कुमार बताते हैं कि जिले में अब तक शनिवार तक 1319844 लोगों को पहली तथा 247158 लोगों को दूसरी डोज समेत कुल 1567002 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। वैक्सीन लगवाने के बाद भी किसी कीमत पर लापरवाही न बरतें। मास्क लगाएं। भीड़ का हिस्सा न बनें। बार-बार सैनिटाइजर अथवा साबुन से हाथ साफ करें।

chat bot
आपका साथी