Coronavirus: गांव में ही निपटाए जाएं आपसी विवाद, कोरोना से बचाव के लिए बरते सावधानी Bijnor News

बढ़ते कोरोना वायरस के मद्देनजर एसडीएम ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। गांव में बाहर से आने वाले व्यक्ति पर पूरी नजर रखी जाए।

By Edited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 05:42 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 07:05 PM (IST)
Coronavirus: गांव में ही निपटाए जाएं आपसी विवाद, कोरोना से बचाव के लिए बरते सावधानी Bijnor News
Coronavirus: गांव में ही निपटाए जाएं आपसी विवाद, कोरोना से बचाव के लिए बरते सावधानी Bijnor News

बिजनौर, जेएनएन। बढ़ते कोरोना वायरस के मद्देनजर एसडीएम ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। गांव में बाहर से आने वाले व्यक्ति पर पूरी नजर रखी जाए तथा निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा इसकी सूचना पुलिस व अन्य अफसरों को दी जाए। शुक्रवार को थाना परिसर में आयोजित बैठक में ग्राम प्रधान, ग्राम प्रहरी तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक में कोरोना, गांव में भूमि विवाद, लावारिस पशुओं को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर एसडीएम धीरेन्द्र सिंंह ने कहा निगरानी समिति के माध्यम से गांव में आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखने व उसकी सूचना पुलिस व अफसरों को देने की बात कही।

सीओ महावीर सिंंह राजावत ने बताया कि गांव में होने वाले किसी भी विवाद की सूचना को थाने में देने, आपसी विवाद को गांव में ही निपटाने, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की जानकारी थाने में देने का आह्वान किया। उन्होंने गांव में शारीरिक दूरी व मास्क का प्रयोग करने पर भी जोर दिया। इस अवसर पर राकेश कुमार, गौतम चौहान, जगवीर ¨सह, मूलचंद, हरि¨सह, अतुल त्यागी, प्रभात कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी