मुशायरे में सम्मानित किए गए शायर

बज्म ए जिगर की ओर से शायर मौसूफ वासिफ के आवास पर पत्रकार शायर स्वतंत्रा सेनानी मौलाना मौहम्मद अली जौहर के जन्मदिन पर मुशायरा व सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:42 PM (IST)
मुशायरे में सम्मानित किए गए शायर
मुशायरे में सम्मानित किए गए शायर

बिजनौर, जेएनएन। नजीबाबाद में बज्म-ए-जिगर की ओर से शायर मौसूफ वासिफ के आवास पर मोहम्मद अली जौहर के जन्मदिन पर मुशायरा एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

मंगलवार रात आयोजित मुशायरे की शुरुआत सरफराज साबरी ने नाते पाक से की। अब्दुल रज्जाक सलमानी, उबैद अहमद, सैय्यद अहमद, सैय्यद शाद, शकील अहमद वफ़ा, नौशाद अहमद शाद, कलम बिजनौरी, साजिद खान, ताहिर महमूद, मेराज बिजनौरी, शादाब जफर शादाब, तय्यब जमाल, ताहिर सऊद किरतपुरी, साबिर गमगीन, अकरम जलालाबादी, मुख्तार अहमद शाद, फरहत जैदी, मदनलाल गर्ग, शहादत अली निजामी, डॉ. रईस भारती, दर्द देहलवी, मौसूफ वासिफ, हैदर किरतपुरी, महेंद्र अश्क आदि शायरों ने कलाम पेश कर समां बांधा। मौसूफ वासिफ, शादाब जफर शादाब, डॉ रईस भारती, तय्यब जमाल, तसनीम सिद्दीकी, आयशा सिद्दीकी ने शायर महेंद्र अश्क को अल्लामा ताजवर, हैदर किरतपुरी को अजमल खां अजमल, दर्द देहलवी को अख्तर साबरी, एमएल गर्ग फरीदाबादी को शमीमुल कादरी, मरगूब रहमानी को शमीम वारसी, सुनील साहिल नगीना को साहू नरेशचंद्र अग्रवाल स्मृति सम्मान प्रदान किया गया। मुशायरे में मरगूब हुसैन नासिर, मुशब्बर हुसैन, अबरार सलमानी, डीके खान, नफीस अहमद, अनीस अहमद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी