हजरत अली के जन्मदिन पर मुशायरा आज

जेएनएन बिजनौर। उर्दू लिटरेरी एंड कलचरल सोसायटी के तत्वावधान में हजरत अली के जन्मदिन के म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 11:02 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 11:02 PM (IST)
हजरत अली के जन्मदिन पर मुशायरा आज
हजरत अली के जन्मदिन पर मुशायरा आज

जेएनएन, बिजनौर। उर्दू लिटरेरी एंड कलचरल सोसायटी के तत्वावधान में हजरत अली के जन्मदिन के मौके पर एजाज अली हाल में 27 फरवरी (आज) मुशायरा होगा।

एजाज अली में शनिवार रात आठ बजे होने वाले मुशायरे के मुख्य अतिथि चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी होंगे। कार्यक्रम के संयोजक हसनैन नकवी ने बताया कि मुशायरे की अध्यक्षता मौलाना मुनव्वर अब्बास जैदी करेंगे। संचालन प्रोफेसर डा. नाशिर नकवी करेंगे। अली डे शीर्षक से होने वाले मुशायरे का उद्घाटन प्रख्यात धार्मिक विद्वान मौलाना सिब्जे हसन शमा रोशन कर करेंगे। तिलावते कलाम पाक कारी शाने आलम कासमी करेंगे। मौलाना खुर्शीद अब्बास रिजवी, कारी अब्दुल हन्नान, मौलाना शहर इमाम काजी माजिद अली, मौलाना कमाल ताहिर नकवी, हजरत अली की शान में तकरीर करेंगे। डा. माजिद देवबंदी, डा. गुलशन बिजनौरी, कमामरान ताहिर नकवी, डा. नसीम उजजफर, मीसम गोपालपुरी, हैदर किरतपुरी, हसन इमाम फराज, कलम असगर, शफक बिजनौरी, महेंद्र सिंह अशक, खुर्शीद असरी, आरिफ गांधी, जुबैर इब्ने सैफी शहनशाह बिजनौरी, साहिल बिजनौरी, कुमार मोनू रूबा, कमर फदेडवी, कारी इम्तियाज अजर कलाम पेश करेंगे।

बीएसएनएल के टावर से लाखों की चोरी

जेएनएन, बिजनौर : पुलिस निष्क्रियता के चलते क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बेखौफ बदमाश सरकारी संस्थाओं को भी निशाना बना रहे हैं। बिजली दफ्तर के बाद चोरों ने बीएसएनएल के टावरों को निशाना बनाते हुए दस दिन के भीतर तीन टावरों से करीब दो लाख रुपये से अधिक की चोरी कर ली। पुलिस चोरों का पता लगाना तो दूर रिपोर्ट दर्ज कराना भी गंवारा नहीं समझ रही।

बीएसएनएल के उप खंड अधिकारी कासिफ जमील के अनुसार गत 14 फरवरी की रात दूरभाष केंद्र गोहावर स्थित टावर पर लगी 400 मीटर एंटीना फीडर केबल, छत पर लगी तीन एसी स्लिप्ट यूनिटों के अंदर का सामान, मोटर पंखे आदि चोरी कर लिए। जिसकी कीमत करीब 80 हजार रुपये है। 17 फरवरी को खासपुरा स्थित टावर से करीब 29 हजार रुपये और 24 फरवरी को रवाना शिकारपुर स्थित टावर से करीब 30 हजार रुपये का यही सामान चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि संबंधित थानों में चोरी की तहरीर दी गई है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। बीएसएनएल के अधिकारियों ने मामले की शिकायत एसपी डा धर्मवीर सिंह से की। एसपी ने नूरपुर पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी