राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह में मिल कर्मियों ने ली शपथ

धामपुर में शुगर मिल परिसर में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मिल कर्मियों को कार्य के दौरान सदैव सुरक्षा व सावधानी अपनाने पर जोर दिया गया। अधिकारियों व कर्मचारियों ने सदैव सुरक्षा को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया। सुरक्षा सप्ताह के दौरान उपकरणों की प्रदर्शनी स्लोगन लेखन और अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 10:25 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 10:25 PM (IST)
राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह में मिल कर्मियों ने ली शपथ
राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह में मिल कर्मियों ने ली शपथ

बिजनौर, जेएनएन। धामपुर में शुगर मिल परिसर में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मिल कर्मियों को कार्य के दौरान सदैव सुरक्षा व सावधानी अपनाने पर जोर दिया गया। अधिकारियों व कर्मचारियों ने सदैव सुरक्षा को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया। सुरक्षा सप्ताह के दौरान उपकरणों की प्रदर्शनी, स्लोगन लेखन और अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।

गुरुवार को धामपुर शुगर मिल में 50वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। जिसमें शुगर, केमिकल एवं कोजन प्लांट में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष एमआर खान और कारखाना प्रबंधक विजय गुप्ता ने मिल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुरक्षा की शपथ दिलाई। इसी क्रम में कारखाने के सभी विभागों में अलग-अलग स्थानों पर सुरक्षा शपथ दिलाई गई। शपथ में कर्मचारियों ने कार्य के दौरान सदैव सुरक्षा के उपकरण पहनने, स्वयं नियमों का पालन करने और दूसरों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया।

उपाध्यक्ष एमआर खान और प्रबंधक विजय गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा सप्ताह के दौरान मिल में सुरक्षा बैनर का प्रदर्शन, फायर फाइटिग प्रतियोगिता, सुरक्षा रैली, सुरक्षा उपकरणों का प्रदर्शन तथा सेफ्टी से संबंधित स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर अनिल शर्मा, अनूप श्रीवास्तव, शांतनु बासु, विकास अग्रवाल, आशुतोष झा, पीपी मिश्रा, कुलदीप शर्मा, संजय त्यागी, सुदर्शन कुमार, सोमेंद्र पांडे, जेएसपी शुक्ला, कविता, प्रतिभा आदि मौजूद रहे। हर जन को दो यह संदेश, स्वच्छ सुंदर हो अपना देश

नजीबाबाद में साहू जैन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र एवं छात्रा इकाई के सेवा शिविरों में योग एवं जन स्वास्थ्य से जुड़े जनजागरूकता से भरपूर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

गांव पदारथपुर में छात्र इकाई के एनएसएस शिविर का तीसरा दिन जन स्वास्थ्य चेतना दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें एड्स, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, शौचालय, स्वच्छता आदि विषयों से जुड़ी चार्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही ग्रामीणों को महत्वपूर्ण मुद्दों के प्रति जागरूक करने के लिए गांव में जागरूकता रैली निकाली गई। इससे पहले जन स्वास्थ्य चेतना विषय पर आयोजित गोष्ठी में हेमंत अग्रवाल ने बचत एवं निवेश के अंतर को समझाया। डा. एसके जौहर ने स्वास्थ्य शिविर लगाया। स्वास्थ्य शिविर में 129 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। कार्यक्रम अधिकारी डा.दीपक त्रिपाठी के निर्देशन में आयोजित शिविर में खो-खो प्रतियोगिता भी हुई। जिसमें टीम-ए में शामिल अरशियान, अरमान, राजकुमार, विनीत, रिषभ, सौरभ विजयी रहे। उन्होंने ताड़ासन, पद्मासन, वज्रासन, अनुलोम-विलोम आदि आसनों के संबंध में जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी