योग के माध्यम से दिया निरोगी काया का संदेश

धामपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोमवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर योग शिविर और योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विभिन्न संस्थाओं द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया कई स्थानों पर वर्चुअल योग शिविर भी आयोजित हुए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 11:06 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 11:06 PM (IST)
योग के माध्यम से दिया निरोगी काया का संदेश
योग के माध्यम से दिया निरोगी काया का संदेश

बिजनौर, जेएनएन। धामपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोमवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर योग शिविर और योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विभिन्न संस्थाओं द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। कई स्थानों पर वर्चुअल योग शिविर भी आयोजित हुए।

विधायक अशोक कुमार राणा ने अपने गांव ठाट स्थित निवास स्थान पर भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ योग किया। केदारनाथ धर्मशाला में योग गुरु अशोक अग्रवाल ने नगरवासियों को योगाभ्यास कराया। योगाभ्यास करने वालों में संजय अग्रवाल, अरुण उपाध्याय, अशोक अग्रवाल, सतीश वर्मा, मनोज गुप्ता, अनुपम गोयल, अजय अग्रवाल, सुभाष, चंद्रपाल सिंह, रामचंद्र शामिल रहे। नगीना चौराहे के पास भाजपाइयों ने नगर के युवाओं के साथ योगाभ्यास किया। योग गुरु अजीत सिंह ने कपाल-भाति, अनुलोम-विलोम, सूर्य नमस्कार एवं आसन कराएं। उन्होंने कहा कि है केवल योग दिवस पर ही नहीं हमें अपने जीवन में नियमित रूप से योग को अपनाना चाहिए। राघव शरण गोयल, सुभाष चौहान मौजूद रहे। लाला केदारनाथ बालिका विद्या मंदिर में छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने योगाभ्यास किया। प्रधानाचार्य आभावती, सुनंदा, महिमा, रेनू, अंजलि आदि शामिल रहीं। धामपुर शुगर मिल में पुष्प निकेतन स्कूल के प्रांगण में योग गुरु प्रशांत त्यागी ने योग कराया। जिसमें विजय गुप्ता, पुष्पा गुप्ता, पवन सैनी, पूनम सैनी, संदीप शर्मा, अनुज शर्मा, दिवाकर जैन, शिल्पी जैन, दुष्यंत राणा, डॉ ऋषि पाल सिंह शामिल रहे।

नहटौर : बाल विकास परियोजना के सभी केंद्रों पर छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने योगाभ्यास कराया। ग्राम खोसपुरा के उत्कर्ष युवा क्लब द्वारा योगाभ्यास कराया गया। इसके बाद घर-घर जाकर योग के महत्व के बारे में जागरूक किया। युवा मंडल के अध्यक्ष विनय कुमार, शुभम कुमार, ऋषभ कुमार, जितेंद्र कुमार, पुनीत, उज्जवल कुमार, सुमित कुमार शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी