सुरक्षा के लिए पुलिस का सहयोग करें व्यापारी

बिजनौर जेएनएन। कस्बे के बाजारों में होने वाली चोरियों और आपराधिक घटनाओं को रोकने के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:39 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:39 PM (IST)
सुरक्षा के लिए पुलिस का सहयोग करें व्यापारी
सुरक्षा के लिए पुलिस का सहयोग करें व्यापारी

बिजनौर, जेएनएन। कस्बे के बाजारों में होने वाली चोरियों और आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए स्थानीय पुलिस ने व्यापारियों के साथ सब्जी मंडी चौक पर एक बैठक की। जिसमें बाजार की सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए पुलिस के सहयोग की अपील की गई। साथ ही व्यापारियों को सीसीटीवी लगाने और चौकीदार तैनात करने की सलाह दी।

पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह के निर्देश पर कोतवाल राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में शनिवार देर शाम सब्जी मंडी चौक पर व्यापारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें बाजारों की सुरक्षा, चोरी व आपराधिक घटनाएं रोकने पर चर्चा की गई। कोतवाल राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और बाजार में होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को व्यापारियों का पूर्ण सहयोग चाहिए। उन्होंने सलाह दी कि व्यापारी अपनी दुकानों पर सीसीटीव कैमरे लगवाएं साथ ही आपस में मिलकर रात के लिए चौकीदार की व्यवस्था भी करें। जिससे दिन में दुकानों पर होने वाली घटनाओं के साथ ही रात में नजर बनाई जा सके। सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों की भी व्यापारियों को जानकारी दी गई। बैठक में किरनपाल सिंह, इरशाद हुसैन, इरफान अख्तर, वसीम, जावेद अंसारी, इब्राहिम अहमद, रियाज, फैजल सिद्दीकी, अफ्सर सिद्दीकी, अय्यूब कस्सार, समीम अहमद, फैसल अंसारी, अफजाल, छोटा सैफी, मोबीन अंसारी तथा मास्टर परवेज सैफी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी