नमूनों के नाम पर किया जा रहा व्यापारियों का उत्पीड़न

बिजनौर: उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सदस्य बुधवार को जिलाधिकारी से मिले और ज्ञापन देक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 06:01 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 06:01 PM (IST)
नमूनों के नाम पर किया जा रहा व्यापारियों का उत्पीड़न
नमूनों के नाम पर किया जा रहा व्यापारियों का उत्पीड़न

बिजनौर: उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सदस्य बुधवार को जिलाधिकारी से मिले और ज्ञापन देकर नमूने लेने के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बंद कराने की मांग की। बाद में व्यापारियों ने अभिहित अधिकारी को भी ज्ञापन दिया।

बुधवार सुबह डीएम अटल कुमार राय से मिले व्यापारियों ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सुरक्षा अधिकारियों द्वारा कुछ ही प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थो के नमूने लिए जा रहे है। एक ही प्रतिष्ठान से चार-चार नमूने लिए जा रहे है। बाजार में मंदी और त्योहारी सीजन शुरू होने के बावजूद खाद्य विभाग द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जाना गलत है। ऐसे उत्पीड़न से व्यापारी परेशान है। उन्होंने व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करने की मांग की। बाद में व्यापारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी करने के उपरांत अभिहित अधिकारी पंकज कुमार को भी ज्ञापन दिया। पंकज कुमार ने कहा कि नियमानुसार काम किया जाएगा तथा किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष रजनीश अग्रवाल, जिला महामंत्री मुनीश त्यागी, अरुण वर्मा, गजेंद्र ¨सह चौहान, हितेश अग्रवाल, सचिन राजपूत, मानव सचदेवा, राजीव तोमर एवं दिलशाद अहमद, नदीम अख्तर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी