मुरादाबाद डिवीजन की निगरानी में बनेगा मेडिकल कॉलेज

निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज समेत जिले में बनने वाली अन्य सरकारी बिल्डिग की निगरानी मुरादाबाद में बनी पीडब्लूडी की नई डिवीजन करेगी। दस दिन पूर्व डिवीजन अस्तित्व में आ चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 04:29 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 04:29 AM (IST)
मुरादाबाद डिवीजन की निगरानी में बनेगा मेडिकल कॉलेज
मुरादाबाद डिवीजन की निगरानी में बनेगा मेडिकल कॉलेज

जेएनएन, बिजनौर। निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज समेत जिले में बनने वाली अन्य सरकारी बिल्डिग की निगरानी मुरादाबाद में बनी पीडब्लूडी की नई डिवीजन करेगी। दस दिन पूर्व डिवीजन अस्तित्व में आ चुकी है। सरकारी बिल्डिग की निगरानी की जिम्मेदारी अब तक पीडब्लूडी विभाग बिजनौर निभाता था। शासन ने निगरानी के लिए पीडब्लूडी की तरह ही अलग डिवीजन बनाई है, इसमें एक्सईएन की तैनाती की गई है। जिले के 330 करोड़ की लागत से स्वाहेड़ी में मेडिकल कॉलेज बन रहा है। इसकी ओपीडी भवन का निर्माण जिला अस्पताल में होना है। कंपनी को टेंडर हो चुका है। मेडिकल कॉलेज अब तक लोक निर्माण विभाग की देखरेख में बनना था। अब विभाग के लखनऊ मुख्यालय ने जिले में बनने वाली सभी सरकारी भवनों की निगरानी के लिए पीडब्लूडी की नई विग मुरादाबाद में खोल दी है। दस दिन पूर्व डिवीजन बना दी गई है। इसमें लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन, इंजीनियर समेत पूरे स्टाफ की तैनाती होगी। स्वाहेड़ी में बनने वाला मेडिकल कॉलेज इसकी देखरेख में बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस डिवीजन का काम सिर्फ करोड़ों रुपये से बनाई जाने वाले सरकारी प्रोजेक्ट को देखना होगा। यह डिवीजन मुरादाबाद मंडल में आने वाले सभी जिलों में होने वाले सरकारी निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे। अब तक जिले में बनने वाली सरकारी भवन की देखभाल पीडब्लूडी विभाग बिजनौर करता था। पीडब्लूडी एक्सईएन सुनील सागर ने बताया कि पीडब्लूडी विभाग ने मुरादाबाद में नई विग खोली गई है। बिजनौर जिले में सरकारी भवनों का निर्माण उसी की देखरेख में होगा। मेडिकल कॉलेज के निर्माण भी उसकी निगरानी में किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी