बिना कागजात की गाड़ियों में सप्लाई हो रहा था मांस

शक के आधार पर पुलिस ने दो गाड़ियों को रोक लिया। जांच के दौरान उसमें मांस भरा मिला। गाड़ी के कागजात नहीं होने के चलते उन्हें सीज कर दिया गया है। वही मांस का सैंपल जांच के लिए भेजा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 08:25 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 08:25 PM (IST)
बिना कागजात की गाड़ियों में सप्लाई हो रहा था मांस
बिना कागजात की गाड़ियों में सप्लाई हो रहा था मांस

जेएनएन, बिजनौर। शक के आधार पर पुलिस ने दो गाड़ियों को रोक लिया। जांच के दौरान उसमें मांस भरा मिला। गाड़ी के कागजात नहीं होने के चलते उन्हें सीज कर दिया गया है। वही मांस का सैंपल जांच के लिए भेजा है। सोमवार को पुलिस को भनक मिली कि दो छोटे हाथी में मांस जा रहा है। चांदपुर चुंगी के पास गाड़ियों को रोक लिया गया। उन्हें थाने लाया गया। जांच में दो गाड़ियों में मांस भरा हुआ था। कागजात की जांच करने पर पता चला कि मांस को बूचड़खाने से लाया गया था। उन्हें चांदपुर में दुकानों पर सप्लाई करना था। गाड़ियों की जांच की गई तो कागजात नहीं मिले। जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सीज कर दिया गया। संदिग्ध मानते हुए मांस का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। माना जा रहा है कि बिना कागजात की गाड़ियों का इस्तेमाल मांस ढोने में किया जा रहा है। शहर कोतवाल राधेश्याम ने बताया कि मांस के कागजात मिले हैं। गाड़ी के मानक पूरे नहीं थे। उसे सीज कर दिया गया है।

पुलिस ने छह वारंटी पकड़े

मंडावली: पुलिस ने अलग-अलग जगहों से छह वारंटी दबोचकर उन्हें न्यायालय में पेश किया। थानाध्यक्ष नरेंद्र गौड़ ने बताया कि एसपी के निर्देश पर चलाए गए अभियान में औरंगपुर भिक्कू निवासी जवेद, सफियाबाद निवासी तेजपाल, प्रेमपुरी निवासी हरि, प्रेमपुरी निवासी दीपा, मुस्सेपुर निवासी रघुनाथ सिंह, और भागूवाला निवासी सकीव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। संसू पुलिस ने पांचवें आरोपित को दबोचा

नजीबाबाद: गांव गढ़मलपुर में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई के दौरान अपनी झोपड़ी व लकड़ियों में आग लगाने के आरोपित यूसुफ पुत्र इकबाल को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले चार आरोपितों यूनुस, इरशाद, एजाज और इकबाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। आरोप है कि पांचों ने गांव की चकरोड पर अतिक्रमण कर उस पर सेलर लगा दिया था। राजस्व टीम की कार्रवाई पर आरोपितों ने झोपड़ी और लकड़ियों में आग लगाकर मामले में तूल देने की कोशिश की थी। संस

chat bot
आपका साथी