हाईवे पर आग का गोला बनी कार

मंडावली(बिजनौर)नजीबाबाद के लालूवाला निवासी सिराजुद्दीन अपनी भांजी को मंडावली से दवाई दिलाकर कार से नजीबाबाद वापस लौट रहा था। सिराजुद्दीन कार चला था जबकि कार में सिराजुद्दीन की बहन शादमानी बहनोई मुरसलीन एवं भांजी सवार थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 09:31 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 09:31 PM (IST)
हाईवे पर आग का गोला बनी कार
हाईवे पर आग का गोला बनी कार

मंडावली(बिजनौर): नजीबाबाद के लालूवाला निवासी सिराजुद्दीन अपनी भांजी को मंडावली से दवाई दिलाकर कार से नजीबाबाद वापस लौट रहा था। सिराजुद्दीन कार चला था, जबकि कार में सिराजुद्दीन की बहन शादमानी, बहनोई मुरसलीन एवं भांजी सवार थे। मारुति कार हरिद्वार मार्ग पर गांव राहतपुर खुर्द के नजदीक पहुंची, तभी अचानक कार के अगले हिस्से में आग लग गई। आग लगते ही कार में सवार सिराजुद्दीन एवं अन्य लोग समय रहते कार से बाहर निकल आए। आग बुझाने का आसपास कोई साधन नहीं मिलने पर सिराजुद्दीन व परिजन छटपटाते रहे। उन्होंने राहगीरों को मदद के लिए पुकारा, लेकिन राहगीर भी तमाशबीन बने रहे। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची। करीब एक घंटे तक कार धूं-धूं कर जलती रही। कार के पूरी तरह जलकर नष्ट होने के बाद ही आग बुझी।

chat bot
आपका साथी