कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को किया जागरूक

जेएनएन बिजनौर। कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक करने के लिए शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय मे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 10:41 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 10:41 PM (IST)
कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को किया जागरूक
कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को किया जागरूक

जेएनएन, बिजनौर। कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक करने के लिए शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें एसडीएम धीरेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को वैक्सीन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही आम जनता को अफवाह व भ्रम पर ध्यान नहीं देते हुए जागरूक करने को कहा।

शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में एसडीएम धीरेंद्र सिंह ने बैठक ली, जिसमें सीएचसी प्रभारी, स्वास्थ्य कर्मियों और कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। एसडीएम ने कहा कि कुछ लोग कोरोना वैक्सीन को लेकर तमाम तरह की अफवाह फैला रहे हैं। लोगों को इसके प्रति भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके चलते वैक्सीन को लेकर लोगों में तरह-तरह के भ्रम पैदा हो रहे हैं और वे वैक्सीन से दूरी बनाए रखने की बात कह रहे हैं। एसडीएम धीरेन्द्र सिंह ने लोगों को कोरोना वैक्सीन के सुरक्षित होने के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और सामाजिक लोगों से आह्वान किया कि वैक्सीन के बारे में आम जनता को जागरूक करें और अफवाहों से सावधान रहने को कहें। लोगों को अभी मास्क और सैनिटाइजर के साथ साथ दो गज की दूरी का पालन करते रहना होगा। जब तक पूरी तरह टीकाकरण नहीं हो जाता तब तक सावधानी बरतनी होगी। इसी में सभी की भलाई है। खुद बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। बैठक में शहर ईमाम मोहम्मद मुफ्ती कमर, सीएचसी धामपुर प्रभारी डा. मनीष शर्मा, डा. खालिद अख्तर, सीडीपीओ हेमलता, हिदू युवा वाहिनी मंडलाध्यक्ष डा. एनपी सिंह, गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष सतवंत सिंह सलूजा और स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी