छात्राओं को अधिकारों के प्रति किया जागरूक

नहटौर स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम हुआ। छात्राओं को कानून अधिकारों व सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 10:45 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 10:45 PM (IST)
छात्राओं को अधिकारों के प्रति किया जागरूक
छात्राओं को अधिकारों के प्रति किया जागरूक

जेएनएन, बिजनौर। नहटौर स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम हुआ। छात्राओं को कानून, अधिकारों व सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। राजकीय बालिका इंटर कालेज में छात्राओं को मिशन शक्ति की जानकारी देते हुए उनके अधिकारों, सरकार द्वारा बनाए गए कानून और सुरक्षा के प्रति जागरुक किया। नारी शक्ति विषय पर हिदी, अंग्रेजी, उर्दू, भाषा में भाषण, कविता, शायरी आदि प्रतियोगिताएं हुईं। साथ ही पिछले वर्ष अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। छात्राओं द्वारा स्लोगन, नारे, पोस्टर, रंगोली आदि भी बनाई गई।

प्रधानाचार्या बबिता रानी द्वारा मिशन शक्ति के बारे में कई जानकारियां दी गईं। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षिका परवीन अख्तर, गुलिश्ता, इशरजहां, रमा चौधरी, संध्या शर्मा, ममता पराशर, यासमीन, मीनाक्षी, राजवीर सिंह, भोपाल सिंह, कुंवरपाल सिंह आदि मौजूद रहे। सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों का ट्रायल 25 को

उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के जिला स्तरीय सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों का ट्रायल 25 सितम्बर को सुबह आठ बजे कमला क्लब कानपुर में होगा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के जिला कोषाध्यक्ष नागेंद्र सारस्वत ने बताया कि जिला स्तर पर दीपक कुमार, भानू भारद्वाज, मानिक वर्मा, अभिकुश यादव, उदित कुमार, पुरूषोत्तम, राहुल प्रेमी, अमित कुमार बालियान चयन हुआ था। उक्त सभी खिलाड़ी ट्रायल के निर्धारित समय पर कमला क्लब कानपुर पहुंचे। खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन फार्म की रसीद, आधार कार्ड और दो फोटो साथ ले जाना अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी