एक मार्च से शुरू होगी लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस

जेएनएन बिजनौर कोरोना संक्रमण काल में करीब 11.55 बजे माह तक बंद रहने के बाद एक मार्च

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 06:20 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 06:20 PM (IST)
एक मार्च से शुरू होगी लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
एक मार्च से शुरू होगी लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस

जेएनएन, बिजनौर : कोरोना संक्रमण काल में करीब 11.55 बजे माह तक बंद रहने के बाद एक मार्च से लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस का संचालन शुरू होगा। लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस एक मार्च को रात्रि 11 बजे लखनऊ से संचालित की जाएगी, जो दो मार्च को तीन बजे शाम तक चंडीगढ़ पहुंचेगी।

पिछले मार्च में कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद 22 मार्च 2020 को जनता क‌र्फ्यू और 25 मार्च को पूरे देश में लाकडाउन लागू कर दिया गया था। लाकडाउन लागू होने के बाद लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस का संचालन बंद कर दिया। 28 फरवरी 2021 तक इस ट्रेन का संचालन बंद रहेगा। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक मार्च से लखनऊ-चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। मुरादाबाद रेल मंडल की प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 05011 लखनऊ-चंडीगढ-लखनऊ एक्सप्रेस (प्रतिदिन) एक मार्च से अग्रिम सूचना तक लखनऊ से रात्रि 11.55 बजे प्रस्थान कर दो मार्च को तीन बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि 05012 चंडीगढ़-लखनऊ दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दो मार्च से अग्रिम सूचना तक चंडीगढ़ से सांय सवा पांच बजे प्रस्थान कर तीन मार्च को 9.10 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इन दोनों ट्रेन अंबाला छावनी, जगाधरी कारखाना, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, रुड़की, मौअज्जमपुर नारायण, बसी किरतपुर, बिजनौर, हल्दौर, चांदपुर, मंडी धनौरा, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, चंदौसी, शाहजहांपुर और हरदोई स्टेशनों पर ठहराव होगा। इस ट्रेन का संचालन शुरू होने के बाद बिजनौर से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को राहत मिली है। उधर, स्टेशन मास्टर चंद्रशेखर ने एक मार्च से लखनऊ से चंडीगढ़ और दो मार्च को चंडीगढ़ से लखनऊ के लिए संचालन शुरू होने की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी