बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जलभराव से हुई परेशानी

धामपुर नगर व देहात क्षेत्र में दो दिन से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जगह-जगह जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। वहीं नहटौर में बारिश के चलते विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। साथ ही बिजली नहीं आने से पेयजल की भी किल्लत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:03 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:03 PM (IST)
बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जलभराव से हुई परेशानी
बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जलभराव से हुई परेशानी

जेएनएन, बिजनौर। धामपुर नगर व देहात क्षेत्र में दो दिन से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जगह-जगह जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। वहीं नहटौर में बारिश के चलते विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। साथ ही बिजली नहीं आने से पेयजल की भी किल्लत हो गई।

दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इससे लोगों का घरों से निकलना भी दूभर हो गया है। बारिश होने से कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। वहीं इस समय हो रही बारिश फसलों के लिए लाभदायक है। इससे किसानों ने राहत की सांस ली है।

नहटौर : दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से नगर क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव हो गया। विकास खंड कार्यालय, सीएचसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पशु चिकित्सालय, बीआरसी कार्यालय, नहटौर दक्षिणी किसान सहकारी समिति आदि में जलभराव होने से लोगों परेशानी उठानी पड़ी। साथ ही मोहल्लों में जलभराव होने से नागरिकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही। जेई तीरथराज का कहना है 11 हजार कि लाइन में फाल्ट हो जाने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप है। फाल्ट को दिखाने के लिए विद्युतकर्मियों को लगाया गया है। शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

संवाद सहयोगी, चांदपुर: शनिवार को दिन भर बारिश का सिलसिला जारी रहा। इससे तापमान में गिरावट आ गई। वहीं, किसानों के चेहरे भी खिल गए। वहीं, दिन में बारिश के चलते आपूर्ति भी बाधित हो गई। वहीं, शहर में कई जगह जलभराव की स्थिति भी बनी रही। धान उत्पादकों के चेहरे खिले

रतनगढ़: बारिश ने क्षेत्र के धान उत्पादक किसानों को बड़ी राहत पहुंचाने का काम किया है। किसानों ने धान की रोपाई शुरू कर दी है। किसान जयकुमार सिंह, रामप्रसाद सिंह, नरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, रामोतार सिंह, हेमराज सिंह, जयपाल सिंह, लोकेंद्र कुमार, सत्यवीर सिंह, संदीप कुमार, सुभाष कुमार का कहना है बारिश से खेतों की सिचाई के लिए कम पानी की आवश्यकता पड़ रही है।

chat bot
आपका साथी