ट्वीट पर डीजीपी कार्यालय से जारी हुआ आदेश

नजीबाबाद(बिजनौर): यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाकर दुपहिया वाहनों से बच्चों के स्कूल पहुंचन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Jul 2018 10:16 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jul 2018 10:16 PM (IST)
ट्वीट पर डीजीपी कार्यालय से जारी हुआ आदेश
ट्वीट पर डीजीपी कार्यालय से जारी हुआ आदेश

नजीबाबाद(बिजनौर): यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाकर दुपहिया वाहनों से बच्चों के स्कूल पहुंचने के मुद्दे पर डीजीपी कार्यालय से पुलिस महकमे के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। डीजीपी कार्यालय से पुलिस अधिकारियों को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

दैनिक जागरण ने 19 जुलाई के अंक में वाहनों से स्कूल आ रहे लाडले, बेफिक्र परिजन व प्रबंधन.. शीर्षक से सचित्र खबर प्रकाशित की थी। नगर के वरिष्ठ चिकित्सक अतुल बहादुर सक्सेना ने इसे ज्वलंत समस्या मानते हुए डीजीपी लखनऊ, डीआइजी मुरादाबाद, एसएसपी मुरादाबाद एवं आला पुलिस अधिकारियों व सांसद बिजनौर को ट्वीट किया था। इस पर डीजीपी कार्यालय से दो दिन के भीतर पुलिस अधिकारियों के लिए निर्देश जारी कर दिए गए। डीजीपी कार्यालय से ट्वीट कर डॉ. अतुल बहादुर सक्सेना को अवगत कराया गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों और उपनिरीक्षक यातायात को निर्देश दिए गए हैं कि दुपहिया वाहनों से स्कूल आने-जाने वाले नाबालिग बच्चों को रोका जाए। डॉ. अतुल का कहना है कि निर्देशों पर कार्रवाई होने से सड़क हादसों को रोका जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी