करवाचौथ : सजना के लिए करूंगी सोलह श्रृंगार

करवाचौथ पर्व को लेकर सुहागिनें सजने संवरने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। यही कारण है कि शनिवार को ब्यूटी पार्लरों में दिन भर भीड़ रही। कोई नगर में कोई ऐसा पार्लर नहीं था जहां महिलाओं को घंटों तक इंतजार न करना पड़ा हो। इसके अलावा शनिवार को बाजारों में भी भीड़ रही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:59 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 10:59 PM (IST)
करवाचौथ : सजना के लिए करूंगी सोलह श्रृंगार
करवाचौथ : सजना के लिए करूंगी सोलह श्रृंगार

जेएनएन, बिजनौर। करवाचौथ पर्व को लेकर सुहागिनें सजने संवरने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। यही कारण है कि शनिवार को ब्यूटी पार्लरों में दिन भर भीड़ रही। कोई नगर में कोई ऐसा पार्लर नहीं था, जहां महिलाओं को घंटों तक इंतजार न करना पड़ा हो। इसके अलावा शनिवार को बाजारों में भी भीड़ रही।

करवाचौथ की तैयारी को शनिवार को ब्यूटी पार्लरों में सजने-संवरने के लिए विवाहिताओं के पहुंचने का क्रम सुबह से ही शुरू हो गया है। सबसे अधिक उत्साह उन महिलाओं में देखा गय, जिनका इस वर्ष पहला करवाचौथ है। ब्यूटी पार्लरों पर लगी कतार

कृष्णा प्लाजा में ब्यूटी पार्लर चला रही अंजना का कहना है कि पिछले कई दिनों से फेशियल, वैक्सिन, बिलीच, मैनिकेयर, पैडिकेयर, हेयर स्पा, लेजर हेयर कटिग, स्टेप कटिग, अरेबिक एवं फूल मेहंदी कराने आने वाली महिलाएं व्यूटी पार्लर आ रही है। शनिवार सबसे अधिक व्यस्त रहा। कई महिलाओं ने करवाचौथ के लिए कई दिन पहले से ही समय बुक करा रखा है। मेहंदी लगाने एवं अन्य काम के लिए सहायिकाओं का सहारा लेना पड़ रहा है। इसके बाद भी पार्लर में आने वाली महिलाओं को अपनी बारी आने के लिए कई-कई घंटों तक इंतजार कराना पड़ा। रविवार को भी कमोवेश यही स्थिति रहेगी। -बाजारों में रही भीड़

शनिवार को सुबह से ही बाजारों में बेहद भीड़ रही। घरेलू काम से निपटने के बाद महिलाओं ने बाजार का रुख किया। महिलाएं सौंदर्य प्रसाधन, करवा,छलनी एवं पूजा की सामग्री, फल आदि की खरीदारी करती नजर आई। सबसे अधिक भीड़ चूड़ी विक्रेताओं की दुकानों पर रही। जहां से महिलाओं ने मनपसंद चूड़ियां खरीदी। टेलरिग शाप पर टेलर खूब व्यस्त नजर आएं। यही कारण है कि बाजारों में भीड़ बढ़ गई। रात आठ बजकर चार मिनट पर होगा चंद्रोदय

विष्णुलोक के ज्योतिषविद पंडित ललित शर्मा बताते हैं कि सुहागिनों के लिए सोलह श्रृंगार बहुत शुभ व सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। इससे घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है। ललित शर्मा ने बताया कि रविवार 24 अक्टूबर को प्रात: तीन बजकर दो मिनट से चतुर्थी प्रारंभ होगी। चंद्रोदय का समय रविवार को आठ बजकर चार मिनट पर होगा। चंद्रदेव को अ‌र्घ्य देते समय ओम सोम सोमाय नम: मंत्र का जाप करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी