आज मनाया जाएगा कारगिल विजय दिवस

एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में 26 जुलाई की सुबह दस बजे गांव आदमपुर स्थित एक वैंक्वेट हाल में कारगिल विजय दिवस मनाया जाएगा। गांव आदमपुर स्थित एक वैंक्वेट हाल में सोमवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में वीरगति प्राप्त करने वाले शहीद वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 11:12 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 11:12 PM (IST)
आज मनाया जाएगा कारगिल विजय दिवस
आज मनाया जाएगा कारगिल विजय दिवस

जेएनएन, बिजनौर। एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में 26 जुलाई की सुबह दस बजे गांव आदमपुर स्थित एक वैंक्वेट हाल में कारगिल विजय दिवस मनाया जाएगा। गांव आदमपुर स्थित एक वैंक्वेट हाल में सोमवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में वीरगति प्राप्त करने वाले शहीद वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। साथ ही शहीद सैनिकों स्वजन एवं उन पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने इस युद्ध में सक्रिय हिस्सा लिया था। इस समारोह में पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी मौजूद रहेंगे। दोनों अधिकारियों द्वारा ही सैनिकों एवं उनके स्वजन को सम्मानित किया जाएग। भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष केशव सिंह ने जिले के समस्त पूर्व सैनिकों से कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया। कार्यक्रम में कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। दूसरी और पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष के नाम भेजे पत्र में सभी सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके स्वजन को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं दी है। धावकों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

कारगिल दिवस की पूर्व संध्या पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से रविवार को जिला मुख्यालय पर दौड़ का आयोजन हुआ। इसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

बिजनौर के प्रसिद्ध धावक देशराज सिंह ने 11 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन कराया। दौड़ प्रात: 6:00 बजे इंदिरा पार्क बिजनौर से प्रारंभ होकर ग्राम जमालपुर पठानी से वापस इंदिरा पार्क बिजनौर में आकर समाप्त हुई। इस 11 किलोमीटर की दौड़ में मनीष कुमार प्रथम, रवि डागर द्वितीय और उत्तम कुमार सैनी तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। उत्तर प्रदेश प्रशिक्षण एवं सेवायोजन सेवा संगठन कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा सांकेतिक रूप से दौड़कर प्रारंभ कराया गया। इस अवसर पर अशोक यादव, गणेश ठाकुर आदि की मौजूद रहे। दौड़ में सौरभ देशवाल, रोबिन कुमार, मास्टर भूपेंद्र, दिनेश मुकेश, कुमार त्यागी, भूपेंद्र चौधरी, रोहित वर्मा, सनिल शर्मा एवं ध्रुव देशवाल आदि ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी