जेडी ने किया अंक सुधार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा कराई जा रही है। गुरुवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक मंडल मुरादाबाद ने कई परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्था पर संतोष जताया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 07:36 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 07:36 PM (IST)
जेडी ने किया अंक सुधार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
जेडी ने किया अंक सुधार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

बिजनौर, जेएनएन। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा कराई जा रही है। अभी तक परीक्षा शांतिपूर्वक एवं नकलविहीन चल रही है। गुरुवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक मंडल मुरादाबाद मनोज कुमार द्विवेदी ने टीम के साथ कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा जारी है। परीक्षा नकलविहीन व शांतिपूर्वक कराने के लिए सचल दल, सेक्टर मजिस्ट्रेट दल आदि बनाए गए हैं। इसी क्रम में संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वादश मंडल मुरादाबाद मनोज कुमार द्विवेदी ने टीम के साथ गुरुवार को प्रथम पाली में खालसा इंटर कॉलेज नूरपुर, आरएचएस इंटर कॉलेज हल्दौर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिजनौर, कंट्रोल रूम एवं संकलन केंद्र का निरीक्षण किया।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि परीक्षाएं सभी केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हो रही हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने बिजनौर इंटर कालेज में सड़क सुरक्षा के संबंध में हुई बैठक में भी हिस्सा लिया।

पूर्व सांसद ने गांवों में भ्रमण कर किया पार्टी की नीतियों का प्रचार

संवाद सहयोगी, बिजनौर: नजीबाबाद के कबाड़ी व्यापारियों ने पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह का स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व सांसद ने कहा कि कुछ नेताओं ने कबाड़ी बाजार में गरीब मजदूरों से कमीशन बांध लिया है अथवा बढ़ा दिया है। मजदूरों एवं व्यापारियों के असमर्थता जताने पर नेताओं ने कबाड़ी बाजार ही बंद करा दिया।

कबाड़ी बाजार पहुंचे पूर्व सांसद ने कहा कि विधायक दस साल तक गायब रहे। अब चुनाव आने पर वह लोगों को जाति, बिरादरी की दुहाई देते घूम रहे हैं। चीनी मिल के विस्तारीकरण की घोषणा मुख्यमंत्री कर चुके हैं। किसी विधायक ने सदन में कोई प्रश्न नहीं उठाया। विधायक कभी जनता के बीच नहीं गये। अब चुनाव आते ही क्यों जनता के बीच जा रहे हैं? मतदाता दाता हैं। उनसे दान मांगा जाता है। अब विधायक मतदाताओं को धर्म और बिरादरी का झांसा दे रहे हैं। पूर्व सांसद ने ग्राम सिकंदरपुर बसी, लावलपुर, भटौली, रानी कोटा, जोगीरम्पुरी आदि का भ्रमण कर भाजपा सरकार की नीतियों का प्रचार-प्रसार किया। इस मौके पर उनके साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख अवधेश कुमार, ब्लाक अध्यक्ष प्रधान संघ राहुल प्रधान, हेमेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ओमप्रकाश, देवेंद्र सिंह, धूमसिंह प्रधान, सचिन कुमार, लोकेंद्र सिंह प्रधान, गौतम, संजय त्यागी, नरेंद्र पहलवान आदि रहे।

chat bot
आपका साथी