गन्ना भुगतान को लेकर गोलबाग तिराहे पर लगाया जाम

आजाद भारतीय किसान यूनियन द्वारा रेलवे फाटक के समीप गन्ना भुगतान देने हेतु धरना-प्रदर्शन करते हुए गोल बाग तिराहे पर पहुंचकर जाम लगा दिया। जाम लगने से वाहनों की कतार लग गई। सामाजिक परिवर्तन यात्रा लेकर जा रहे शिवपाल यादव भी जाम में फंस गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:49 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:49 PM (IST)
गन्ना भुगतान को लेकर गोलबाग तिराहे पर लगाया जाम
गन्ना भुगतान को लेकर गोलबाग तिराहे पर लगाया जाम

जेएनएन, बिजनौर। आजाद भारतीय किसान यूनियन द्वारा रेलवे फाटक के समीप गन्ना भुगतान देने हेतु धरना-प्रदर्शन करते हुए गोल बाग तिराहे पर पहुंचकर जाम लगा दिया। जाम लगने से वाहनों की कतार लग गई। सामाजिक परिवर्तन यात्रा लेकर जा रहे शिवपाल यादव भी जाम में फंस गए। करीब आधा घंटे तक किसानों के साथ सड़क पर बैठे हुए थे। मिल प्रबंधन और प्रशासन ने वार्ता कर जाम खुलवाया।

कस्बा झालू में गुरुवार सुबह आजाद किसान यूनियन ने बकाया गन्ना भुगतान को लेकर जयपाल सिंह की अध्यक्षता एवं धर्मेंद्र सिंह के संचालन में धरना प्रदर्शन शुरू किया। धरना प्रदर्शन पर पहुंचे मिल प्रबंधन के अधिकारी एवं तहसीलदार सदर बिजनौर द्वारा किसानों को दस करोड़ का भुगतान तुरंत कराने पर भी किसान सहमत नहीं हुए। सहमति नहीं बनने पर गुरुवार शाम को किसानों ने गोलबाग तिराहे पर जाम लगा दिया। जिसके दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इसी बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव सामाजिक परिवर्तन यात्रा रथ लेकर जा रहे थे। वह जाम में फंस गए। आधा घंटे जाम में फंसे रहे। किसानों की मिल प्रबंधन व प्रशासन के बीच वार्ता पूर्ण होने पर ही जाम खोला गया, तब शिवपाल यादव वहां आगे की ओर रवाना हो गए। इस दौरान दस करोड़ का त्वरित भुगतान, चीनी बिक्री का 85 फीसदी प्रतिदिन भुगतान किसानों के खाते में देने और किसानों की आपातकालीन स्थिति में 100 फीसदी भुगतान तीन दिन के अंदर देने के आश्वासन पर जाम खोला गया। धरना प्रदर्शन के दौरान आजाद किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष धीरज कुमार, नगर अध्यक्ष नेपाल सिंह, युवा जिला अध्यक्ष गुरजीत सिंह, पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष हाजी शकील अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार, राष्ट्रीय महासचिव मास्टर गिरिराज सिंह, जिला महासचिव सत्येंद्र राठी, हरेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी