पंचायत में छाया गन्ना मूल्य घोषित करने का मुद्दा

बिजनौर जेएनएन। भारतीय किसान यूनियन अंबावत की सोमवार को गन्ना समिति परिसर में हुई मासिक पं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:58 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:58 PM (IST)
पंचायत में छाया गन्ना मूल्य घोषित करने का मुद्दा
पंचायत में छाया गन्ना मूल्य घोषित करने का मुद्दा

बिजनौर, जेएनएन। भारतीय किसान यूनियन अंबावत की सोमवार को गन्ना समिति परिसर में हुई मासिक पंचायत में वर्तमान पेराई सत्र में गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल घोषित किए जाने का मुद्दा छाया रहा। पंचायत के बाद किसानों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम विक्रमादित्य सिंह को दिया।

पंचायत में जिलाध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि यूनियन लगातार किसानों की समस्या उठा रही है, कितु अभी तक किसी भी समस्या का निस्तारण नहीं किया जा रहा। पूरे देश में विरोध के बावजूद केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं ले रही है। चीनी मिलें गन्ने से बने तमाम उत्पाद बेच चुकी हैं, कितु अभी तक किसानों को बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया गया। पंचायत में कृषि कानून वापस लेने, गन्ना मूल्य भुगतान कराए जाने, 60 साल से अधिक आयु के किसानों व मजदूरों को पांच हजार रुपये मासिक पेंशन दिलाने, नांगल से चंदक तक नहर की पटरी पक्की कराने, गन्ना भुगतान न होने तक किसानों के सभी सरकारी देयकों पर रोक लगाने, विद्युत व्यवस्था ठीक करने, प्राइवेट स्कूलों में फीस पर अंकुश लगाने तथा गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल कराए जाने की मांग की गई। इसके बाद एसडीएम सदर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में शिवकुमार, फुरकार, हरवीर सैनी, राजपाल सैनी, जावेद अख्तर, संजीव प्रधान, सरदार जसवीर सिंह, सरदार मलकीत सिंह, टीकाराम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी