त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में जुटें कार्यकर्ता

बिजनौर जेएनएन। विकासखंड के सभागार में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर बैठक का आयोजन कि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:49 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:49 PM (IST)
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में जुटें कार्यकर्ता
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में जुटें कार्यकर्ता

बिजनौर, जेएनएन। विकासखंड के सभागार में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा के जिला संयोजक महेंद्र धनौरिया ने कार्यकर्ताओं को चुनाव संबंधी तैयारियों के लिए आवश्यक निर्देश दिए। कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा।

सोमवार को विकास खंड के ड्वाकरा हाल में भाजपा जिला संयोजक महेंद्र धनौरिया ने त्रिस्तरीय चुनाव के मद्देनजर प्रत्येक बूथ संयोजक, ग्राम प्रधानों और अन्य कार्यकर्ताओं की बैठक ली। महेंद्र धनौरिया ने कहा कि भाजपा हाईकमान त्रिस्तरीय चुनाव को गंभीरता से ले रही है। इस चुनाव को ²ष्टिगत रखते हुए ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत चुनाव में लड़ने वाले प्रत्याशियों को पार्टी सिबल नहीं देगी, लेकिन उसे पूरा अपना समर्थन देगी और चुनाव में पूरा सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद के 11 विकासखंडों में भाजपा प्रत्येक सीट पर अपने समर्थक उम्मीदवार को चुनाव जिताने में पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनाव के लिए जुटने और भाजपा की नीतियों और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने की अपील की। साथ ही चुनाव के लिए अभी से जुटने और प्रचार-प्रसार शुरू करने का आह्वान किया। बैठक में जिला महामंत्री मुकेश त्यागी, ब्लाक संयोजक शोभित त्यागी, ओमपाल सिंह, संजीव त्यागी, मृणाल भारद्वाज, कुलवीर चौधरी, राजीव त्यागी, अंकित, प्रकाश वीर, अमित चौधरी आदि उपस्थित है। अध्यक्षता जिला महामंत्री मुकेंद्र त्यागी ने तथा संचालन संजीव त्यागी ने किया।

chat bot
आपका साथी