समाधान दिवस में एसपी ने सुनी शिकायतें

नजीबाबाद थाना परिसर में थाना प्रभारी दिनेश गौड़ की निर्देशन में थाना समाधान दिवस आयोजित हुआ। एसडीएम मनोज कुमार सिंह व सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने शिकायतें सुनी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:35 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:35 PM (IST)
समाधान दिवस में एसपी ने सुनी शिकायतें
समाधान दिवस में एसपी ने सुनी शिकायतें

बिनजौर, टीम जागरण। नजीबाबाद थाना परिसर में थाना प्रभारी दिनेश गौड़ की निर्देशन में थाना समाधान दिवस आयोजित हुआ। एसडीएम मनोज कुमार सिंह व सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने शिकायतें सुनी। उन्होंने थाने पहुंचने वाले पीड़ित की शिकायतों के निस्तारण के प्रति गंभीर रहने, पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने लेखपाल को भूमि विवाद का निस्तारण मौके पर पहुंचकर पारदर्शिता से करने के निर्देश दिए। एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। एसपी ने सुनी फरियादियों की शिकायतें

नूरपुर: समाधान दिवस में शनिवार को थाने पहुंचे एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने शिकायतें सुनी। एसपी ने सबसे पहले थाना परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां अवैध रूप से बनी दुकान को गिराए जाने की जांच की। उसके बाद परिसर से सटे भवन के पाइप थाने की ओर लटके होने पर उन्हें हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने हेड मोहर्रिर को थाने में खड़े वाहनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नवीन कुमार व लोकेश कुमार ने एसपी के समक्ष मुख्य बाजार में अतिक्रमण की समस्या रखी। उन्होंने चुनावी अभिलेखों का निरीक्षण किया। उधर, हीमपुरदीपा थाने में आयोजित समाधान दिवस में एसपी सिटी प्रवीण रंजन ने शिकायतें सुनीं। स्योहारा थाने पहुंचे एसपी ने किया निरीक्षण

संवाद सूत्र, स्योहारा : थाना समाधान में शनिवार को एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने स्योहारा थाने में शिकायतें सुनीं। कुल 11 शिकायतें दर्ज आईं जिनमें से पांच का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इसके बाद एसपी ने स्योहारा थाने का निरीक्षण किया। जिसमें थाना अभिलेखों, कम्प्यूटर रुम, मैस, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना आदि की व्यवस्था देखी। उपनिरीक्षकों को शत प्रतिशत मतदान केंद्रों के भ्रमण करने व अपराधियों के विरूध निरोधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। उधर एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने अफजलगढ़ कोतवाली में शिकायतें सुनीं। कोतवाल मनोज कुमार सिंह, टेकराम सिंह, प्रवीण कुमार मलिक, अनोखेलाल गंगवार मौजूद रहे, जबकि नहटौर कोतवाली परिसर में के समाधान दिवस में पांच शिकायतें आई। कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने लेखपाल व पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजकर शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी