आनलाइन प्रश्नोत्तरी में और मजबूत हुआ नौनिहालों का ज्ञान

दैनिक जागरण की ओर से आयोजित आनलाइन प्रश्नोत्तरी में वालिया ग्लोबल एकेडमी के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। स्कूल के चेयरमैन रमाकांत वालिया एवं प्रधानाचार्य श्याम प्रकाश तिवारी बच्चों में आत्मविश्वास जगाने और कोरोना से बचाव के मानकों के प्रति जानकार बनाने पर आभार व्यक्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 06:17 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 06:17 PM (IST)
आनलाइन प्रश्नोत्तरी में और मजबूत हुआ नौनिहालों का ज्ञान
आनलाइन प्रश्नोत्तरी में और मजबूत हुआ नौनिहालों का ज्ञान

जेएनएन, बिजनौर। दैनिक जागरण की ओर से आयोजित आनलाइन प्रश्नोत्तरी में वालिया ग्लोबल एकेडमी के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। स्कूल के चेयरमैन रमाकांत वालिया एवं प्रधानाचार्य श्याम प्रकाश तिवारी बच्चों में आत्मविश्वास जगाने और कोरोना से बचाव के मानकों के प्रति जानकार बनाने पर आभार व्यक्त किया।

मंगलवार अपराह्न हुई आनलाइन प्रतिस्पर्धा में कक्षा 12 के छात्र आदर्श एवं फैज फारूकी ने प्रथम, यश राजपूत ने द्वितीय एवं कक्षा 11 की छात्रा भूमि वालिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आनलाइन प्रतिस्पर्धा में लबीब हसन, फहद अली, फरहान, प्रियांशु, वंश राज, आकाश, अभिनव, रिद्धि हंसा, नमन प्रताप, सिद्धि गर्ग, तेजस्व, अंशिका, आदित्य, नितिका, यश, उत्कर्ष, हर्ष, भानुप्रताप, फैज मैहदी, उवैश, कार्तिक, भूमि वालिया, अभिनेश, सार्थक, अमान, प्रियांशु, तुषार, यान्या, सलोनी, निधि, शिवि शामिल हुए।

किरतपुर: श्री देवाशंकर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के कक्षा नौ एवं दस के विद्यार्थियों ने आनलाइन प्रश्नोत्तरी में प्रतिभाग किया। कक्षा नौ के छात्र वंश ने प्रथम, कक्षा 10 के छात्र शगुन ने द्वितीय एवं छात्रा हिमानी राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिस्पर्धा में दीप सूद, अनिकेत कुमार, विकुल, दीपक, नितिन, वासु, सत्यम, अभिषेक, देव कुमार, आर्यन, आकाश, धनराज, आर्यन सिंह, आर्यन, वंश, नितिन कुमार, आयुष, अतुल, अंशीका, कनकलता, कनीका, खुशबु, प्रियम, कृतिका, प्रयाशु, कनिष्का, हिमानी, शगुन, हर्ष कुमार, नितिन, ओशी, परी, लवीश कुमार, काजल ने प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य रामकरण सिंह दक्ष ने दैनिक जागरण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आनलाइन प्रतियोगिता के बारे में सुनकर बच्चे उत्साहित दिखे। प्रतियोगिता से निश्चित रूप से बच्चों में कोरोना से बचाव के प्रति जानकारी बढ़ी होगी।

chat bot
आपका साथी