मेले में छात्र-छात्राओं ने बनाए औषधियों से व्यंजन

विवेक कालेज बिजनौर में मंगलवार को आयुर्वेद आहार उत्सव तथा दीपावली मेले का आयोजन हुआ। मेले में छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। उत्सव में बीएएमएस के छात्र-छात्राओं ने औषधियों का प्रयोग कर के विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को बनाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 10:57 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 10:57 PM (IST)
मेले में छात्र-छात्राओं ने बनाए औषधियों से व्यंजन
मेले में छात्र-छात्राओं ने बनाए औषधियों से व्यंजन

जेएनएन, बिजनौर। विवेक कालेज बिजनौर में मंगलवार को आयुर्वेद आहार उत्सव तथा दीपावली मेले का आयोजन हुआ। मेले में छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। उत्सव में बीएएमएस के छात्र-छात्राओं ने औषधियों का प्रयोग कर के विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को बनाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा आयुर्वेदिक व्यंजनों, हस्त निर्मित दीपक एवं साज सज्जा, हस्त निर्मित कपडों, तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक परामर्श, चिकित्सा परामर्श, परिवहन विभाग द्वारा यातायात के नियमों का परामर्श, निर्वाचन आयोग, महिला समाज कल्याण आदि के स्टाल लगाएं गए। इसमें समाज को जागरूक किया गया। बीएएमएस के विद्यार्थियों द्वारा 100 प्रकार के आयुर्वेद व्यंजन बनाये। 150 छात्र-छात्राओं द्वारा एक साथ किए गए डांडिया, राजस्थानी नृत्य, पंजाबी भांगड़ा, रामसेतु की प्रस्तुति, नुक्कड़ नाटक, शिव तांडव देश रंगीला आदि की प्रस्तुति की। आयुर्वेदिक आहार बनाने में मनीष, दीपाली, नित्या, संध्या नेहा, कंचन, हिमानी, दीपक, मीतू, लवनीत, शुभम, भावना, अंशी, निलोफर, इशिका, पवन, अक्षय, प्रांजल, मानसी, लायवा, रितिक एवं मानसी का विशेष योगदान रहा। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कालेज के प्रबंध समिति के सहसचिव सीमा गोयल, उपाध्यक्ष अलका मित्तल, कालेज चेयरमैन अमित गोयल, सचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अग्रवाल व वित्त निदेशक अनिल शर्मा, प्राचार्य संदीप अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। बैडमिटन प्रतियोगिता 18 से 20 तक

अंडर-19 वर्षीय राज्य स्तरीय बैडमिटन प्रतियोगिता 18 नवंबर से 20 नवंबर तक जिला गाजियाबाद में आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता योनेक्स सनराइज की ओर से आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी 2 नवंबर तक बैडमिटन क्लब एसोसिएशन बिजनौर के सचिव दीपराज जैन एडवोकेट से संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी