महाअभियान में 215 बूथों पर 53543 लोगों ने लगवाया कोरोनारोधी टीका

जिले में मंगलवार को टीकाकरण महाअभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत 215 बूथों पर टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 53543 लोगों ने टीकाकरण कराया। जिले में अब तक 909361 डोज लगाई जा चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:47 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:47 PM (IST)
महाअभियान में 215 बूथों पर 53543 लोगों ने लगवाया कोरोनारोधी टीका
महाअभियान में 215 बूथों पर 53543 लोगों ने लगवाया कोरोनारोधी टीका

जेएनएन, बिजनौर। जिले में मंगलवार को टीकाकरण महाअभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत 215 बूथों पर टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 53543 लोगों ने टीकाकरण कराया। जिले में अब तक 909361 डोज लगाई जा चुकी है।

मंगलवार को बिजनौर अरबन में सात, ब्लाक अफजलगढ़, स्योहारा व धामपुर में 17-17, जलीलपुर में 25, नजीबाबाद में 26, नूरपुर में 16, हल्दौर में 24, नहटौर में दो, किरतपुर में 12, कोतवाली देहात मे 32, नगीना में छह एवं मोहम्मदपुर देवमल में 14 समेत कुल 215 बूथों पर टीकाकरण किया गया। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 34541 लोगों ने पहला तथा 651 ने दूसरा टीका लगवाया। 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 11656 लोगों ने पहला तथा 1948 लोगों ने दूसरा टीका लगवाया। जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 3336 लोगों ने पहला तथा 4010 लोगों ने दूसरा टीका लगवाया। एक हेल्थ वर्कर ने पहला तथा एक ने दूसरा टीका लगवाया। जबकि एक फ्रंट लाइन वर्कर ने पहला तथा एक ने ही ने दूसरा टीका लगवाया।

अब तक जिले में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 357570 लोग पहला तथा 9091 दूसरा टीका लगवा चुके है। 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 250729 लोग पहला तथा 60096 लोग दूसरा टीका लगवा चुके है। जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 135158 लोग पहला तथा 46662 लोग दूसरा टीका लगवा चुके है। 13582 हेल्थ वर्कर ने पहला तथा 11104 दूसरा एवं 14983 फ्रंट लाइन वर्कर पहला तथा 10386 दूसरा टीका लगवाया चुके है। जिले में 783874 लोगों को कोविशील्ड एवं125487 लोगों को कोवैक्सीन की डोज लगाई गई है। अब स्वास्थ्य विभाग के पास 8970 डोज कोविशील्ड एवं 700 डोज कोवैक्सीन समेत कुल 9670 डोज शेष है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी/एसीएमओ डा.अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार शाम तक 6900 डोज शेष थी। जबकि सोमवार रात 55000 डोज ओर प्राप्त हुई थी।

chat bot
आपका साथी