गन्ना भुगतान न हुआ तो 16 से होगा आंदोलन

बिजनौर जेएनएन। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले किसानों की गन्ना समिति परिसर में सो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 11:06 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 11:06 PM (IST)
गन्ना भुगतान न हुआ तो 16 से होगा आंदोलन
गन्ना भुगतान न हुआ तो 16 से होगा आंदोलन

बिजनौर, जेएनएन। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले किसानों की गन्ना समिति परिसर में सोमवार को हुई बैठक में बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराए जाने की मांग की गई। बैठक में चेतावनी दी गई कि यदि 15 अगस्त तक बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया गया, तो 16 अगस्त से आंदोलन छेड़ दिया जाएगा। बाद में जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह को ज्ञापन भी दिया गया।

संगठन के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने सोमवार को गन्ना समिति परिसर में हुई में बैठक कहा कि बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान ना होने की वजह से किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। इस दौरान बैठक में पहुंचे जिला गन्ना अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बकाया गन्ना मूल्य भुगतान ब्याज सहित दिलाने, के दाम महंगाई को देखते हुए 450 रुपये कुंतल घोषित कराए जाने की मांग की। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि 15 अगस्त तक किसानों का समस्त भुगतान ब्याज सहित नहीं होता है, तो 16 अगस्त को किसान आंदोलन छेड़ देंगे। बैठक में वेद प्रकाश सिंह, गौरव कुमार, सुरेन्द्र, गोविद कुमार, वीरेन्द्र सिंह, विजेन्द्र सिंह, कैलाश लाम्बा समेत कई अन्य किसान मौजूद थे।

गोष्ठी सफल बनाने को बनाई रणनीति

संवाद सहयोगी, बिजनौर: बहुजन समाज पार्टी की मासिक बैठक में पोलिग बूथ कमेटी की समीक्षा एवं आठ अगस्त को पार्टी के तत्वावधान में होने वाली विचार संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई।

पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आठ अगस्त को विचार गोष्ठी का आयोजन चक्कर रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल में किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से गोष्ठी को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर ने की। संचालन जिला महासचिव दिलीप सिंह ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि मुख्य सेक्टर प्रभारी धनीराम सिंह, मुख्य सेक्टर प्रभारी धनीराम सैनी, इंजीनियर मनोहर लाल, दीपक कुमार, काके सिंह रवि, विजयपाल सिंह, डा. मनोज, सुरेश सैनी, हरज्ञान सिंह प्रजापति, जगराम सिंह, कविराज सिंह, सेक्टर प्रभारी इसरार नवी, जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष बलवंत सिंह, रामकिशन सिंह, अनुज राठी, जिला सचिव प्रमोद कुमार, दीपक कुमार, रोहतास सिंह एवं लखबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी