पति और सास पर ताला तोड़कर नकदी और सामान निकालने का आरोप

अफजलगढ़ निवासी एक महिला ने अपने पति व सास पर घर में रखी नकदी व सामान निकालने का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 10:29 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 10:29 PM (IST)
पति और सास पर ताला तोड़कर नकदी और सामान निकालने का आरोप
पति और सास पर ताला तोड़कर नकदी और सामान निकालने का आरोप

बिजनौर, जेएनएन। अफजलगढ़ निवासी एक महिला ने अपने पति व सास पर घर में रखी नकदी व सामान निकालने का आरोप लगाया है।

अफसाना ने बताया कि उसका निकाह 14 वर्ष पूर्व नगर के मोहल्ले के ही एक युवक के साथ हुआ था। उसके तीन बच्चे हैं और उसका पति उसे प्रतिदिन मारता पीटता है। वह अपने व बच्चों के खाने-पीने का इंतजाम खुद करती है। आरोप है कि बुधवार को वह से अपनी दवाई लेने गई थी। उसके पति व सास ताला तोड़कर उसके कमरे में घुस आए और नकदी सहित सारा सामान ले गए। जब वह घर लौटी तो उसे इसके बारे में जानकारी हुई। महिला ने बताया कि एक साल पहले भी उसके पति ने उसे जान से मारने की कोशिश की थी, लेकिन वह बच गई थी। आए दिन उसका पति उसे जान से मारने की धमकी देता रहता है तथा दूसरी शादी करने को कहता है। महिला ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल नरेश कुमार का कहना है तहरीर के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

- - हादसे में घायल युवक की मौत

बिजनौर: हादसे में घायल युवक की पांच दिन बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। गुरुवार को हल्दौर थाना क्षेत्र के गोलबाग चौराहे पर कार ने बुलेट में टक्कर मार दी थी। हादसे में शहर के नई बस्ती निवासी आढ़त कारोबारी गौरव अग्रवाल की मौत हो गई थी, जबकि उनके यहां काम करने वाला आकाश निवासी काजीपाड़ा गंभीर रुप से घायल हो गया था। आकाश का मेरठ के आनंद अस्पताल में इलाज चल रहा था। उपचार के दौरान बुधवार को आकाश की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मौत की खबर से स्वजनों में कोहराम मच गया है।

chat bot
आपका साथी