सैकड़ों साल पुराना वट वृक्ष विरासत घोषित

जेएनएन बिजनौर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर चांदपुर तहसील के ग्राम धींवरपुरा में स्थि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Mar 2021 11:12 PM (IST) Updated:Sat, 13 Mar 2021 11:12 PM (IST)
सैकड़ों साल पुराना वट वृक्ष विरासत घोषित
सैकड़ों साल पुराना वट वृक्ष विरासत घोषित

जेएनएन, बिजनौर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर चांदपुर तहसील के ग्राम धींवरपुरा में स्थित सैकड़ों साल पुराने वट वृक्ष को विरासत वृक्ष घोषित किया है। बरगद के इस वृक्ष की शाखाएं तीन किलोमीटर में फैली हुई है। हालांकि वन विभाग ने सैकडों साल सात पुराने पेड़ों को चिन्हित कर रिपोर्ट शासन को भेजी थी।

वन विभाग ने सौ साल और उससे अधिक पेड़ों को संरक्षण दिए जाने की योजना के तहत उन्हें राजकीय विरासत घोषित किए जाने की योजना के तहत आठ नवंबर 2019 को ग्राम धींवरपुरा में स्थित सैकड़ों साल पुराने बरगद के पेड़ समेत सात पुराने पेड़, चांदपुर में शीतला माता मंदिर में वट वृक्ष, बिजनौर में शीतला माता मंदिर में पीपल का पेड़ एवं धामपुर में पानपदास की समाधि पर लगा टीक का पेड़ एवं अमानगढ़ रिजर्व फारेस्ट में भी कई पेड़ों को चिन्हित कर जैव विविधता बोर्ड को प्रविष्टि भेजी थी। इन प्रविष्टियों पर विचार के बाद शासन ने ग्राम धींवरपुरा में स्थित सैकड़ों साल पुराने बरगद के पेड़ को विरासत वृक्ष घोषित कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि करीब आठ सौ साल पुराने इस बरगद की शाखाएं तीन बीघा जमीन में फैली हुई है। इस पेड़ की मुख्य जड़ पुरानी होने की वजह से सूख चुकी है। डीएफओ डा. एम. सेम्मारन बताते है कि सौ साल और उससे अधिक पेड़ों को संरक्षण दिए जाने की योजना के तहत उन्हें राजकीय विरासत घोषित किए जाने की योजना के तहत धींवरपुरा समेत सैकड़ों साल वृट वृक्ष घोषित किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि धींवरपुरा के वट वृक्ष समेत सात सैकड़ों साल पेडों की प्रविष्टि जैव विविधता बोर्ड को भेजी गई थी।

chat bot
आपका साथी