कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी विनम्र श्रद्धांजलि

एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार को ग्राम-ग्राम आदमपुर स्थित एक बैंक्वेट हाल में 22वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस मौके पर शहीद सैनिकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी डा. धर्मवीर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन अनिल कुमार गुप्ता रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 11:21 PM (IST)
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी विनम्र श्रद्धांजलि
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी विनम्र श्रद्धांजलि

जेएनएन, बिजनौर। एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार को ग्राम-ग्राम आदमपुर स्थित एक बैंक्वेट हाल में 22वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस मौके पर शहीद सैनिकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी डा. धर्मवीर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन अनिल कुमार गुप्ता रहे।

ग्राम आदमपुर स्थित एक बैंक्वेट हाल में आयोजित कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसपी डा. धर्मवीर सिंह अन्य उपस्थित पूर्व सैनिकों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। एसपी ने कहा कि कठिन एवं विपरीत परिस्थितियों में रहकर देश सेवा करने वाले सैनिकों की सराहना की। कारगिल युद्ध जोकि बहुत ही दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों और बर्फीली चोटियां पर लड़ा गया था, उसकी विजय हमारे बहादुर वीर सैनिकों के अदम्य साहस और वीरता का प्रतीक है। जिलाध्यक्ष केशव सिंह ने तीन मई 1999 से 26 जुलाई 1999 तक विभिन्न दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों पर लड़े गए कारगिल युद्ध पर विस्तार चर्चा की। कैप्टन अनिल कुमार गुप्ता, पूर्व सैनिक सरदारा सिंह, नरेश कुमार, रणदीप सिंह, लवकुश कुमार, विकेंद्र सिंह, हरिओम कुमार, कल्याण सिंह तथा योगेंद्र पाल सिंह ने अपने अपने विचार रखे तथा सैकड़ों पूर्व सैनिक एवं उनके परिवार उपस्थित रहे।

दूसरी ओर पूर्व सैनिक कल्याण समिति के तत्वावधान में जैन धर्मशाला में कर्नल डा. हर्ष निधि की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कोरोना से हारे वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीओ कामता प्रसाद ने दीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कारगिल युद्ध में एक हाथ गंवाने वाले मोहम्मद असद एवं 92 वर्षीय जीवन सिंह को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कपिल चौधरी, मुनीश कुमार, मुकेश कुमार, धीरसिंह, शिशुपाल सिंह मौजूद रहे।

उधर, कर्नल आरएस चौहान के निर्देशन में आयोजित वेबिनार में एनसीसी बरेली ग्रुप के 93 कैडेट्स ने भाग लिया। वक्ताओं ने बताया कि कारगिल युद्ध में 527 सैनिक शहीद हुए तथा 1536 सैनिक घायल हुए। मरणोपरांत कैप्टन मनोज पांडेय, ग्रेनेडियर योगेंद्र यादव, राइफलमैन संजय कुमार एवं मरणोपरांत कैप्टन विक्रम बत्रा को परमवीर चक्र एवं 11 सैनिकों को महावीर चक्र से नवाजा गया।

chat bot
आपका साथी