वाजिदपुर में एचटी लाइन का तार गिरा

जेएनएन बिजनौर। क्षेत्र के गांव वाजिदपुर में गुरुवार सुबह हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 10:44 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 10:44 PM (IST)
वाजिदपुर में एचटी लाइन का तार गिरा
वाजिदपुर में एचटी लाइन का तार गिरा

जेएनएन, बिजनौर। क्षेत्र के गांव वाजिदपुर में गुरुवार सुबह हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया। गनीमत रही कि कोई भी हताहत नहीं हुआ। तार गिरने से कई घंटों तक आपूर्ति बाधित रही। गांव में लोगों के घरों के ऊपर से होकर एचटी लाइन गुजर रही है। ग्रामीणों ने एक्सईएन को ज्ञापन सौंपकर लाइन शिफ्ट कराने की मांग की है।

गांव वाजिदपुर में गुरुवार को हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूट गया। गनीमत रही कि उसकी चपेट में कोई नहीं आया, अन्यथा हादसा हो सकता था। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर आपूर्ति बंद कराई गई। तार टूटने के से गांव में कई घंटों तक आपूर्ति बाधित रही। तार टूटने का पता लगने पर ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को सूचित किया। वहीं गांव में लोगों के घरों के ऊपर से एचटी लाइन गुजरने से हर समय हादसों का डर बना हुआ है। ग्रामीणों ने एक्सईएन को शिकायती पत्र देते हुए इसे घरों के ऊपर से शिफ्ट कराने की मांग की है। पूर्व ग्राम प्रधान रफतजहां, अथहर हुसैन, नफीस अहमद, मोहम्मद आरिफ, मुजीबुल जफर, मोहम्मद अकबर आदि का कहना है कि गांव में एचटी लाइन लोगों के घरों के बिलकुल ऊपर से गुजर रही है, जिससे लोग छतों पर जाने से डरते हैं। कुछ लोग तो अपनी दूसरी मंजिल भी नहीं बनवा पा रहे हैं। उन्होंने विभाग से समस्या के समाधान की मांग की है। वहीं, जेई हरबंस सिंह ने बताया कि तार को ठीक करा कर शीघ्र ही आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।

..अब उधार की रोशनी से जगमग नहीं हो सकेंगे घर

जेएनएन, बिजनौर : राजस्व वसूली के लिए ऊर्जा निगम की ओर से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। अब उधार की रोशनी से कोई घर एवं प्रतिष्ठान रोशन नहीं होगा। ऊर्जा निगम के अधिकारी दस हजार रुपये से ऊपर के बकाएदार एवं एक बार भी बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की बिजली गुल करेंगे। अधिकारियों की टीम पहले उपभोक्ता से बकाया जमा करने का आग्रह करेंगे।

ऊर्जा निगम की लाख कोशिश के बावजूद बकाएदारों की मोटी फाइल कम नहीं हो रही है। निगम की ओर से राजस्व वसूली के लिए कॉमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए सरचार्ज में छूट की स्कीम भी चला रखी है। अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं से बिजली बिल वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बिजनौर शहर व आसपास में करीब 718 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने एक बार भी बिजली बिल जमा नहीं किया है। इनसे राजस्व वसूली के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। बिजनौर डिवीजन के खंड प्रथम के एसडीओ राहुल गौतम का कहना है कि अब विभाग ने एक बार भी बिजली बिल जमा नहीं करने, दस हजार रुपये से ज्यादा बकाएदार एवं ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने 12 माह में एक बार भी बकाया बिजली बिल जमा नहीं कराया, ऐसे उपभोक्ताओं के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इन उपभोक्ताओं की सूची बनाई गई है और गठित टीमों को सौंप दी है। टीम में शामिल अधिकारी पहले उपभोक्ता से बकाया बिजली बिल जमा करने का आग्रह करेंगे। इसके बाद भी बकाया बिजली बिल जमा न करने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी