डबल मर्डर में फरार चल रहे जवान के घर कुर्की के आदेश

दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहे एसएसबी के जवान की कुर्की के आदेश हो गए हैं। पुलिस ने धारा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 10:33 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 10:33 PM (IST)
डबल मर्डर में फरार चल रहे जवान के घर कुर्की के आदेश
डबल मर्डर में फरार चल रहे जवान के घर कुर्की के आदेश

बिजनौर, जेएनएन। दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहे एसएसबी के जवान की कुर्की के आदेश हो गए हैं। पुलिस ने धारा 82 का नोटिस हासिल कर लिया है। उक्त जवान बिहार के मिदनापुर में तैनात है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव धौकलपुर निवासी शिक्षक धीर सिंह और भतीजे अंकुर की नौ मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। साल 2015 में हुए मर्डर का बदला लेने के लिए इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया थ। पुलिस ने हत्याकांड में आकाश राठी निवासी धीराहेड़ी थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर, सुमित निवासी राना नंगला थाना स्योहारा व कृष्णा निवासी धौकलपुर, अनुज उसकी पत्नी लवली निवासी धौकलपुर, विवेक निवासी किठौली थाना जानी जिला मेरठ, हर्ष कौशिक उर्फ हनी व टीकम उर्फ भोले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। मुख्य हत्यारोपित अनुज का भाई नितिन फरार चल रहा है नितिन एसएसबी का जवान है। वह बिहार के मिदनापुर में तैनात है। नितिन पर हत्याकांड का ताना-बाना बुनने का आरोप है। पुलिस ने सीजीएम कोर्ट से कुर्की के लिए धारा 82 का नोटिस हासिल कर लिया है। तय तारीख तक पेश नहीं होने पर घर की कुर्की कर ली जाएगी। एसपी ने नितिन के कंपनी के कमांडेंट को भी पत्र लिखा है। शहर कोतवाल राधेश्याम ने बताया कि कुर्की का नोटिस ले लिया गया है। बुधवार को नितिन के घर पर नोटिस चस्पा किया जाएगा।

पुलिस ने पैदल मार्च किया

किरतपुर: नगर में शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने पैदल मार्च किया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के सदस्यों ने पैदल मार्च के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष किरतपुर का स्वागत किया। युवा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष शिवम सिघल और उनकी टीम द्वारा किरतपुर पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य किए जाने पर सीओ नजीबाबाद गजेंद्रपाल सिंह थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा का माल्यार्पण एवं पुष्प देकर स्वागत किया गया। व्यापारी नेता नरेश कालरा, सुभाष शर्मा, अशोक गुप्ता, मुकुल अग्रवाल, सुलेमान अंसारी, रईस अहमद, अंकित रस्तोगी, दीपक तनेजा, अंशुल देव, अंकुश जैन, अजय अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, ललित मेहरा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी