शिविर में 185 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

शुगर मिल धामपुर परिसर में शुक्रवार को आयोजित निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 185 लोगों ने जांच कराई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 05:44 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 05:44 PM (IST)
शिविर में 185 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
शिविर में 185 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

बिजनौर, जेएनएन। शुगर मिल धामपुर परिसर में शुक्रवार को आयोजित निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 185 लोगों ने जांच कराई। वहां विभिन्न रोगों की जांच के बाद संबंधित मरीजों को चिकित्सीय परामर्श और दवाइयां भी दी गईं।

धामपुर शुगर मिल में दुर्गा सिटी अस्पताल के डायरेक्टर आशीष कुमार सिंह व डा. अनिल दास के नेतृत्व में शिविर लगाया गया। मिल के श्रमिकों, कर्मचारियों, अधिकारियों तथा उनके परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कुल 185 लोगों की जांच की गई। शिविर में हृदय रोग, जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग, हड्डियों से संबंधित मरीजों को परामर्श दिया गया। डा. फिरोज, तुलिका तिवारी आदि ने परीक्षण कर आवश्यक सलाह दी। ईसीजी, ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की भी जांच हुई। शिविर का शुभारंभ मिल के उपाध्यक्ष एमआर खान ने किया।

इस मौके पर मिल के प्रबंधक प्रशासन विजय कुमार गुप्ता, मिल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पंकज श्रीवास्तव, कमल सिंह, राजेंद्र सिंह, एचआर हेड सुदर्शन कुमार, राजेश कश्यप, बलिराम सिंह, विशेष शर्मा, मोहम्मद शमीम, रामपाल सिंह, उत्तम सिंह, धर्मेंद्र सिंह, शिखरचंद, राम सिंह, ओमप्रकाश सिंह, पीतम सिंह, वीरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

लाभार्थियों को मिलेगा 10 हजार का अनुदान

डीएम ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड की ओर से जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले बेरोजगार युवक एवं युवतियों को स्वावलंबी बनाने के लिए केंद्र सरकार की टेलरिग शॉप योजना संचालित है। टेलरिग शाप खोलने की लागत 20 हजार रुपये है। इसमें 10 हजार रुपये अनुदान और 10 हजार रुपये ब्याजमुक्त ऋण है।

उन्होंने बताया कि इस ऋण की अदायगी 36 समान मासिक किस्तों में करना होगा। ऐसे बेरोजगार युवक एवं युवतियां जिन्होंने पूर्व में निगम लाभ प्राप्त न किया हो, वे निर्धारित प्रपत्रों के साथ अपना पूर्ण आवेदन पत्र जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/पदेन जिला प्रबंधक उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। इसके अलावा खंड विकास अधिकारी कार्यालय में तैनात ग्राम/सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) के समक्ष 30 सितंबर की शाम पांच बजे तक आवेदनपत्र जमा किया किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी