गांव में खराब पड़ा है हैंडपंप पीने के पानी को तरसे लोग

बिजनौर जेएनएन। बाखराबाद उर्फ खटाई गांव में एक माह से सरकारी हैंडपंप खराब पड़ा हुआ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:57 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:57 PM (IST)
गांव में खराब पड़ा है हैंडपंप  पीने के पानी को तरसे लोग
गांव में खराब पड़ा है हैंडपंप पीने के पानी को तरसे लोग

बिजनौर, जेएनएन। बाखराबाद उर्फ खटाई गांव में एक माह से सरकारी हैंडपंप खराब पड़ा हुआ है, लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। इधर-उधर से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। लगातार अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद हैंडपंप ठीक नहीं कराया गया।

विकासखंड नूरपुर के गांव बाखरावाद उर्फ खटाई में आबादी के बीच लगा सरकारी हैंडपंप कई सप्ताह से खराब पड़ा है, जिससे आसपास में रहने वाले दर्जनों परिवारों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। एक माह में कई बार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं होने से गुस्साए ग्रामीण विरोध पर उतर आए, जिन्होंने खराब पड़े हैंडपंप के पास एकत्र होकर विरोध में प्रदर्शन और नारेबाजी की। संजना रानी, प्रियंका रानी, सपना देवी, प्रवेश देवी, गुड्डी रानी, रामचरन सिंह, धर्मराज सिंह, सोमपाल सिंह, रमन कुमार सहित आदि का कहना है कि खराब पड़ा हैंडपंप ठीक नहीं होने से उन्हें पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान सुमनलता देवी का कहना है कि ब्लाक अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दी गई है। खराब पड़ा हैंडपंप बहुत जल्द ठीक करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी