नॉन इनवेसिव वेंटीलेटर सौंपे गए

जेएनएन बिजनौर मेडिकल आक्सीजन फार आल संस्थान ने गुरुवार को दस नान इनवेसिस वेटीलेंटर जिला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:16 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:16 PM (IST)
नॉन इनवेसिव वेंटीलेटर सौंपे गए
नॉन इनवेसिव वेंटीलेटर सौंपे गए

जेएनएन, बिजनौर : मेडिकल आक्सीजन फार आल संस्थान ने गुरुवार को दस नान इनवेसिस वेटीलेंटर जिला प्रशासन को डोनेट किए, जिन्हें बाद में प्रशासनिक अफसरों ने स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक की पहल पर मेडिकल आक्सीजन फार आल संस्थान द्वारा 10 वेंटीलेटर नॉन इनवेसिव डोनेट किए गए। गुरुवार को दोपहा एक बजे डीएम रमाकांत पांडेय, सीडीओ केपी सिंह, और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विक्रमादित्य सिंह मलिक ने इन सभी उपकरणों को एसीएमओ एसके निगम को सौंप दिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर ने बताया कि इन उपकरणों का इस्तेमाल ग्रामीण क्षेत्र के कोरोना ग्रसित लोगो के लिए किया जाएगा, जो मुरादाबाद या मेरठ जाने में समर्थ नहीं और उन्हें तत्काल इलाज किया जाएगा।

विदुर कुटी का महत्व बताया

बिजनौर : अखिल भारतीय सैनी, शाक्य, मौर्य, कुशवाह, माली संगठन की ओर से सैनी धर्मशाला दारानगर गंज में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि विदुर कुटी तपस्थली का पुरातात्विक महत्व है। विदुर कुटी में द्वापर युग में कृष्ण भगवान ने महात्मा विदुर संग साग खाया था। इस मौके पर उन्होंने विदुर कुटी को महाभारत सर्किट में शामिल करने की मांग की है। बैठक में कल्याण सिंह सैनी, शमशेर सिंह सैनी, अजय मौर्य, ब्रिजेश कुमार कुशवाह, राजपाल सैनी आदि मौजूद रहे। -संस

--

क्रय केंद्र पर गेहूं की खरीद बंद

गंज दारानगर : गेहूं क्रय केंद्र गंज स्थित किसान सहकारी समिति लिमिटेड में एफसीआई द्वारा शुरू किया गया है। खरीदे गए गेहूं का उठान न होने के कारण क्रय केंद्र पर किसानों की गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की लंबी कतार लग गई है और गेहूं रखने के लिए जगह न होने के कारण तौल बंद हो गई। गेहूं खरीद केंद्र के प्रभारी नौ सिंह ने बताया कि केंद्र पर 2285 कुंतल गेहूं की खरीद हो चुकी है। कई किसानों को भुगतान किया गया है। गेहूं का उठान न होने के कारण ही तौल बंद पड़ी है। -संसू पुलिस ने पैदल मार्च निकाला

गंज दारानगर : गंज पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई अमित कुमार न खुद कमान संभाली और पुलिस स्टाफ के साथ गंज में मुख्य मार्ग पर फ्लैग मार्च किया और जिन दुकानदारों ने लाक डाउन का उल्लंघन करते हुए दुकान खोली उन्हें बंद करा कर उन्हें हड़काया तथा पुन: ऐसी गलती न दोहराने की चेतावनी दी। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते गंज में पिछले कुछ दिनों में बुखार बहुत तेजी से फैला है लोग कोरोना संक्रमण की परवाह किए घर से बाहर निकल रहे हैं। पुलिस ने बिना मास्क लगाए लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया। -संसू

chat bot
आपका साथी