गुरु ही बालक के भविष्य निर्माता

गुरु पूर्णिमा पर्व पर विभिन्न स्थानों पर गुरु पूजा की गई। कहीं हवन कहीं गोष्ठी तो कहीं पौधारोपण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 11:24 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 11:24 PM (IST)
गुरु ही बालक के भविष्य निर्माता
गुरु ही बालक के भविष्य निर्माता

जेएनएन, बिजनौर। गुरु पूर्णिमा पर्व पर विभिन्न स्थानों पर गुरु पूजा की गई। कहीं हवन, कहीं गोष्ठी तो कहीं पौधारोपण किया गया।

गांव मुअज्जमपुर सादात में डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर आयोजित कार्यक्रम में अनुयायियों ने बुद्ध वंदना की और कैंडल जलाई। पीपल का पौधा रोपित कर बाबा साहेब के संदेश शिक्षित बनो संघर्ष करो.. को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में बसपा नेता इंजीनियर मनोहर लाल, सुभाषचंद गौतम, बीडीसी सुरेश प्रजापति, ऋषिपाल, नरपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, संदीप, गौतम, भूरे, राजा, सोनू, नरेंद्र, बलराम उपस्थित रहे।

दि बुद्धिस्ट सोसाइटी आफ इंडिया की ओर से धम्म ज्योति बुद्ध विहार नांदकार में गुरु पूर्णिमा एवं वर्षावास के महत्व पर गोष्ठी आयोजित हुई। प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषा बौद्ध, भिक्षु मुक्तानंद की देखरेख में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव राकेश मोहन भारतीय ने कहा कि आज ही के दिन भगवान बुद्ध ने पंचवर्गीय भिक्षों को प्रथम उपदेश देकर अपना शिष्य बनाया था। गोष्ठी में नरेंद्र बौद्धाचार्य, रामकरण सिंह, तिलकराम बौद्ध, धर्मपाल बौद्ध, चंद्रपाल बौद्ध, विमल बौद्ध, डा.केशव सिंह, शौनाथ सिंह, इंदराम सिंह, बाबूराम, नरेश कुमार, ऋषिपाल, सुरेश आदि उपस्थित रहे।

श्री देवाशंकर सरस्वती विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर किरतपुर में प्रधानाचार्य पूरन सिंह ने गुरु माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर, डा. केशवराव बलिराम हेडगेवार के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया। उन्होंने बताया कि गुरु ही बालक के भविष्य का निर्माता है। कार्यक्रम में आचार्य हुकुम सिंह, राकेश, महेंद्र, विनोद, महावीर दत्त, ज्योति, मनीषा, कौशल आदि उपस्थित रहे। वहीं, गायत्री शक्तिपीठ पर यज्ञ उपरांत भंडारे में प्रसाद वितरित किया गया। महिला जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानित

भाजपा महिला मोर्चा के तत्वावधान में दीप सर्जन स्कूल में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा ने ब्लाक प्रमुख अल्लैहपुर क्षमा हेमलता, ब्लाक प्रमुख नूरपुर आकांक्षा चौहान, जिला पंचायत सदस्य शशिबाला चौहान, जैतरा ग्राम प्रधान सुनीता चौहान, मोहम्मदपुर सादा प्रधान संध्या सिंह, उदयपुर ग्राम प्रधान दीपा चौहान को भाजपा महिला मोर्चा ने शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री डा. रश्मि रावल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में 11 महिलाओं को शामिल कर साबित किया है कि महिलाएं आज किसी से कम नहीं हैं। जिला संयोजिका अनीता चौहान, सुमन त्यागी, सोनिका अग्रवाल, गीता शर्मा, मिथिलेश चौधरी, आशा, अनीता, सीमा, रेखा, कमलेश, अनामिका, शेफाली, कल्पना वर्मा आदि शामिल रही।

chat bot
आपका साथी