गुरु गोबिद सिंह का गुरतागद्दी दिवस मनाया

दसवें गुरु श्री गुरु गोबिद सिंह साहिब का गुरतागद्दी दिवस भक्तिभाव से मनाया गया। वहीं नौवें गुरु श्री गुरु तेगबहादुर साहिब के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में अखंड पाठ का शुभारंभ हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:01 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:01 PM (IST)
गुरु गोबिद सिंह का गुरतागद्दी दिवस मनाया
गुरु गोबिद सिंह का गुरतागद्दी दिवस मनाया

बिजनौर, जेएनएन। दसवें गुरु श्री गुरु गोबिद सिंह साहिब का गुरतागद्दी दिवस भक्तिभाव से मनाया गया। वहीं, नौवें गुरु श्री गुरु तेगबहादुर साहिब के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में अखंड पाठ का शुभारंभ हुआ।

गुरुद्वारा नानकशाही श्री गुरु सिंह सभा में सोमवार सुबह सजे दीवान में मुख्य ग्रंथी ज्ञानी उपकार सिंह ने श्री सुखमनी साहिब के पाठ किए। सिख श्रद्धालुओं ने नितनेम के पाठ किए। हुजूरी रागी नवदीप सिंह के जत्थे ने आसा दी वार का गायन और गुरुबाणी कीर्तन का गायन किया। हक हक आगाह गुरु गोबिद सिंह, शाह शहंशाह गुरु गोबिद सिंह.. शबद गायन से वातावरण गोबिदमय हो गया। मुख्य ग्रंथी ज्ञानी उपकार सिंह ने गुरु इतिहास पर चर्चा करते बताया कि आज ही के दिन श्री गुरु गोबिद सिंह नौवें गुरु श्री गुरु तेगबहादुर साहिब के बाद गुरतागद्दी पर विराजमान हुए थे। श्री गुरु गोबिद सिंह दसवें एवं अंतिम गुरु हुए। उनके ज्योति ज्योत समाइन के बाद श्री गुरु ग्रंथ साहिब ही जुगो जुग अटल गुरु हैं। वहीं, बुधवार को श्री गुरु तेगबहादुर साहिब के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा साहिब में अखंड पाठ साहिब का शुभारंभ हुआ। अनंद साहिब के पाठ, अरदास एवं हुकुमनामे के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

सिख समाज ने कस्बे में निकाली प्रभातफेरी

नहटौर : गुरुद्वारा सभा के तत्वाधान में सिख समाज ने कस्बे में प्रभातफेरी निकाली। प्रभातफेरी का शुभारंभ गुरुद्वारा परिसर से हुआ, जो कस्बे के विभिन्न स्थानों से होते हुए गुरुद्वारे में आकर संपन्न हुई। प्रभातफेरी का कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया गया।

सोमवार को गुरुद्वारा परिसर से सिख समाज द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई, जो मोहल्ला सराय जोखा, पंचायती मंदिर, सुनारो वाली गली, जामा मस्जिद, अफगानान, मक्खन मार्केट, अफगानान, चौधरियान, कायस्थान, बागवान नकटा से होते हुए गुरुद्वारा परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई। प्रभात फेरी में सिख संगत भजन कीर्तन के माध्यम से गुरु का गुणगान करते चल रही थी। इससे कस्बे का माहौल भक्तिमय हो गया। कई जगह नगरवासियों ने प्रभात फेरी का स्वागत किया। इसके उपरांत गुरुद्वारा परिसर में चल रहे अखंड पाठ के दौरान गुरु ज्ञानी अमरजीत ने संगत को गुरुवाणी के शबद कीर्तन से निहाल किया। इस अवसर पर संजू सिंह राठौर, परविदर सिंह, संजीव कुमार, लोचन सिंह, रंजीत सिंह, देवेंद्र भाटी आदि लोग शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी