अग्रसेन जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली

महाराजा अग्रसेन जयंती पर नगर में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। अग्रसेन उचतर माध्यमिक विद्यालय पंजाबी कालोनी से प्रारंभ होकर शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई नालबंदान स्थित अग्रवाल धर्मशाला पहुंचकर संपन्न हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 11:26 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 11:26 PM (IST)
अग्रसेन जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली
अग्रसेन जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली

बिजनौर, जेएनएन। महाराजा अग्रसेन जयंती पर नगर में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। अग्रसेन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंजाबी कालोनी से प्रारंभ होकर शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई नालबंदान स्थित अग्रवाल धर्मशाला पहुंचकर संपन्न हुई।

सोमवार दोपहर दो बजे से महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में पंजाबी कालोनी स्थित अग्रसेन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से श्री अग्रवाल सभा, अग्रवाल युवा संगठन व अग्रवाल महिला संगठन के संयुक्त तत्वाधान में निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा में महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शोभायात्रा का शुभारंभ अग्रवाल समाज के कार्यवाहक प्रधान शीतल अग्रवाल, साहू कपिल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, साहू संतोष कुमार अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अजित अग्रवाल, विकास अग्रवाल द्वारा महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

शोभायात्रा ढोल-नंगाड़ों व बैंडबाजों के साथ महाराजा अग्रसेन कलश शोभायात्रा नगर के मुख्य बाजार से होती हुई मोहल्ला नालबंदान स्थित अग्रवाल धर्मशाला पहुंचकर संपन्न हुई। कार्यक्रम में अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, अमरनाथ अग्रवाल, अग्रवाल युवा संगठन के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष डा. स्वेत कमल गोयल, विकास अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, संजीव उर्फ विक्की अग्रवाल, विनोद कुमार अग्रवाल, मुकुल सिघल, तरुण अग्रवाल आदि मौजूद रहे। श्रीमद्भागवत कथा सुनकर श्रद्धालु हुए भाव-विभोर

किरतपुर: श्रीमद्भागवत कथा सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। कथा वाचक निधि ध्यानी ने कहा कि भागवत कथा सुनने से समस्त पाप धुल जाते हैं।

सोमवार को अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। व्यास पीठ पर आसीन कथा वाचक निधि ध्यानी ने कहा कि भगवान की कथा सुनते हुए वक्ता, श्रोता के समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। भक्त भी तीन प्रकार के होते हैं। पहला साधारण, दूसरा मध्यम और तीसरा उत्तम भक्त होते हैं। उन्होंने कहा कि सुखदेव जी ने जगत कल्याण के लिये श्रीमद्भागवत कथा को सुनाया है। उन्होंने भागवत कथा में भगवान को पाने के उपाय तथा भक्त प्रहलाद के जीवन की कथा विस्तार से सुनाई। कार्यक्रम में प्रदीप अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, सुनीता ध्यानी, रेखा अग्रवाल, कुमकुम अग्रवाल, सविता अग्रवाल एवं साधना रस्तोगी एडवोकेट आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी