डीजल और पेट्रोल के बढ़े दाम वापस ले सरकार

भाकियू भानु ने किसानों ने विभिन्न समस्या को लेकर तहसील परिसर में पंचायत की। एसडीएम संगीता को ज्ञापन सौंप समाधान की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:35 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 10:35 PM (IST)
डीजल और पेट्रोल के बढ़े दाम वापस ले सरकार
डीजल और पेट्रोल के बढ़े दाम वापस ले सरकार

बिजनौर, जेएनएन। भाकियू भानु ने किसानों ने विभिन्न समस्या को लेकर तहसील परिसर में पंचायत की। एसडीएम संगीता को ज्ञापन सौंप समाधान की मांग की।

इस दौरान भाकियू भानु के मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना काल में सबसे अधिक किसान प्रभावित हुआ है। बिजली की अव्यवस्था के चलते किसान फसलों की सिचाई नहीं कर पा रहे हैं। किसानों को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ नहीं पहुंच रहा है। किसान हित के लिए आवाज उठाने वालों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं। चीनी मिलों ने किसानों को बकाया गन्ना भुगतान अभी तक नहीं किया। किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। उन्होंने किसानों से एक जुट होकर संघर्ष करने की सलाह दी। ज्ञापन में डीजल व पेट्रोल के बढ़े दाम वापस लेने, बकाया गन्ना भुगतान शीघ्र कराने, प्रवासी कामगारों को रोजगार दिलवाने, बिजली का बिल माफ करने, अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग उठाई। इस अवसर पर कपिलदेव, लोकेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह, बाबूराम, देवराज सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी