अटेवा ने पुरानी पेंशन बहाली की उठाई मांग

बिजनौर जेएनएन। अटेवा पेंशन बचाओ मंच पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रयासरत है। पुरानी पेंश्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 09:45 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:01 AM (IST)
अटेवा ने पुरानी पेंशन बहाली की उठाई मांग
अटेवा ने पुरानी पेंशन बहाली की उठाई मांग

बिजनौर, जेएनएन। अटेवा पेंशन बचाओ मंच पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रयासरत है। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा महात्मा गांधी की जयंती को संकल्प दिवस के रूप में मनाएगी।

आचार्य आरएन केला इंटर कॉलेज में अटेवा पेंशन बचाओ मंच की बैठक में जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। देश के कोने-कोने के शिक्षकों को एकजुट कर पुरानी पेंशन लागू कराकर ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि देश की प्रत्येक जनपद, तहसील और ब्लॉक स्तर पर महात्मा गांधी की जयंती को संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा। दो अक्टूबर को शिक्षक ट्विटर पर एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो हैशटैग के साथ प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री, गृहमंत्री, रेलमंत्री व राज्यों के मुख्यमंत्री को टैग करते हुए ट्वीट करेंगे। उन्होंने आगामी 2 अक्टूबर को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संकल्प दिवस को सफल बनाने का शिक्षक एवं कर्मचारी से अपील की। ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र कुमार के संचालन में आयोजित बैठक में डॉ. भूपेंद्र कुमार, अभिनव मौर्य, श्रीकांत, तेजपाल सिंह, मोहित वर्मा, शैलेष कुमार, आयुष, हेमंत अग्रवाल, रजत महेंद्रा, लक्ष्मी विलास उनियाल, राकेश कंडवाल, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी