राष्ट्रीय एकता शिविर में रेनू चौहान को किया गया सम्मानित

धामपुर( बिजनौर): एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 10:34 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 10:34 PM (IST)
राष्ट्रीय एकता शिविर में रेनू चौहान को किया गया सम्मानित
राष्ट्रीय एकता शिविर में रेनू चौहान को किया गया सम्मानित

धामपुर( बिजनौर): एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में देश के 14 राज्यों से आई टीमों ने हिस्सा लिया। 13 से 19 नवंबर तक चले शिविर में एसबीडी कालेज धामपुर से उत्तर प्रदेश की टीम प्रभारी डा. रेनू चौहान व स्वयंसेविका सिमरन कपूर ने हिस्सा लिया था। रेनू चौहान ने बताया की शिविर में चौदह राज्यों से पहुंचे करीब दो सौ स्वयंसेवकों ने अपनी-अपनी भाषा व संस्कृति, नाटक, गीत, नृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर काबीना संतोष गंगवार ने सभी टीम प्रभारियों को सम्मानित किया। यूपी की प्रभारी धामपुर निवासी डा. रेनू चौहान को भी प्रमाण-पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कुलपति प्रो. अनिल शुक्ला, क्षेत्रीय निदेशक अशोक श्रोती, डा. सीएम जैन, कार्यक्रम समन्वयक डा. सोमपाल, डा. आशुमाली शर्मा, डा. राहुल ¨सह, परिहार, डा. लोकेंद्र, डा. यादवेंद्र पाठक, अनु महाजन, संगीत हरि ¨सह आदि मौजूद रहे। वहीं उनके धामपुर पहुंचने पर डा. एनपी ¨सह, यशपाल तुली, सुरेंद्र, विजय कुमार, प्राचार्या डा. पूनम चौहान, फरहाना हाशिम, डा. चारू अग्रवाल, डा. कनक चौहान आदि ने उन्हें बधाई दी।

chat bot
आपका साथी