संडीला ट्रैक पर हुई दुर्घटना में मृत कर्मियों को श्रृद्धाजंलि

नजीबाबाद(बिजनौर): उत्तर रेलवे यूनियन की शाखा नजीबाबाद की गेट संख्या स्टेशन के मुख्य गेट पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 10:36 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 10:36 PM (IST)
संडीला ट्रैक पर हुई दुर्घटना में मृत कर्मियों को श्रृद्धाजंलि
संडीला ट्रैक पर हुई दुर्घटना में मृत कर्मियों को श्रृद्धाजंलि

नजीबाबाद(बिजनौर): उत्तर रेलवे यूनियन की शाखा नजीबाबाद की गेट संख्या स्टेशन के मुख्य गेट पर बुधवार को हुई बैठक में संडीला रेलवे ट्रैक पर हुई मृत कर्मचारी कौशलेंद्र, राजेश, राजेंद्र और रामस्वरूप को श्रद्धाजंलि दी गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि चारों कर्मचारी इंचार्ज पर विश्वास करके बिना ब्लाक लिए कार्य करते वक्त दुर्घटना का शिकार हो गए। वर्तमान में इंजीनियर संवर्ग के ट्रैकमैन के करीब 60 प्रतिशत पद रिक्त है। बिना सुरक्षा मानकों को पूरा कराए कर्मचारियों से दबाव में लेकर काम कराए जा रहे, जिसका नुकसान फील्ड कर्मचारियों को उठाना पड़ता है।

बैठक में रेल प्रशासन से सुरक्षा के मानक पूरा कराए जाने, रिक्त पदों पर कर्मचारियों को नियुक्ति कराने समेत कई अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की गई। यूनियन के शाखाध्यक्ष प्रवेश बर्नवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में अनिल, सुनील, नरेंद्र, संत कुमार, सीमा, सुरेंद्र, सोमवीर, सत्यप्रकाश, जाहिद समेत कई अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी