दिव्यांगजनों को दें पांच हजार मासिक पेंशन

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मासिक पेंशन पांच हजार रुपये दिए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। दिव्यांगों ने कहा कि महंगाई के चलते पेंशन के 500 रुपये में गुजर-बसर करना नामुमकीन है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 05:40 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 05:40 PM (IST)
दिव्यांगजनों को दें पांच हजार मासिक पेंशन
दिव्यांगजनों को दें पांच हजार मासिक पेंशन

जेएनएन, बिजनौर। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मासिक पेंशन पांच हजार रुपये दिए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। दिव्यांगों ने कहा कि महंगाई के चलते पेंशन के 500 रुपये में गुजर-बसर करना नामुमकीन है।

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के जिलाध्यक्ष सतेंद्र कुमार के नेतृत्व में दिव्यांगजन तहसील परिसर में एकत्र हुए। दिव्यांगों ने एसडीएम परमानंद झा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। दिव्यांगों को मासिक पेंशन के रूप में मात्र 500 रुपये मिलते हैं। 500 रुपये में महीने भर गुजर-बसर करना नामुमकिन है। जिलाध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने कहा कि दिव्यांगजनों का केंद्र व प्रदेश सरकार शोषण कर रही है। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार से दिव्यांगजनों को मासिक पेंशन के रूप में पांच हजार रुपये दिए जाने, प्रत्येक दिव्यांगजन का अंत्योदय राशन कार्ड बनवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को आवास मुहैया करने, दिव्यांगजनों को देखकर रोडवेज बस चालक बस नहीं रोकते, उन्हें बस रोकने के लिए आदेशित करने, दिव्यांगजनों का विद्युत बिल माफ करने सहित कई मांगों को उठाया। प्रदर्शनकारियों में जिला उपाध्यक्ष मजीद अहमद, तहसील अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज, जिला सचिव त्रिवेंद्र सिंह, तहसील उपाध्यक्ष साबिर अहमद, तसलीम अहमद, महेंद्र सिंह, फारूक अहमद, सरफराज अहमद, शहजाद अल्वी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। एमजीएमपी कालेज को मिली चैंपियन ट्राफी

किरतपुर स्थित एमजीएमपी मुस्लिम इंटर कालेज के खिलाड़ियों ने वालीबाल एवं कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियन ट्राफी पर कब्जा किया।

नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित ब्लाक स्तरीय वालीबाल एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन एमजीएमपी मुस्लिम इंटर कालेज के मैदान पर किया गया। प्रधानाचार्य कैप्टन एमएम नामी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

मुस्लिम इंटर कालेज के खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए वालीबाल प्रतियोगिता में किरतपुर ब्लाक को हराते हुए प्रतियोगिता अपने नाम दर्ज की। कबड्डी प्रतियोगिता में मुस्लिम इंटर कालेज को दूसरा स्थान मिला। वालीबाल प्रतियोगिता में मोहम्मद मोईन, अब्दुल करीम, कबड्डी में शेखर, मोहम्मद आसिम, निखिल कुमार, कुलदीप कुमार का प्रदर्शन सराहनीय रहा। प्रधानाचार्य कैप्टन एमएम नामी ने खिलाड़ियों को ट्राफी देकर और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में मोहम्मद हारुन, मोहम्मद दानिश अख्तर, महमूद आलम, आशकर आलम, कपिल चौहान का योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी