प्रेमिका पर दबाव बनाने के लिए किया था छात्रा का अपहरण, गिरफ्तार

रेहड़ क्षेत्र के एक गांव से मंगलवार को 11 वर्ष की छात्रा का अपहरण करके ले जाने वाले अपहरणकर्ता मेघनाथ पुत्र रामू निवासी मोहल्ला निकम्माशाह शेरकोट को गुरुवार सुबह बादीगढ़ चौराहे से दबोच लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 09:20 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 09:20 PM (IST)
प्रेमिका पर दबाव बनाने के लिए किया था छात्रा का अपहरण, गिरफ्तार
प्रेमिका पर दबाव बनाने के लिए किया था छात्रा का अपहरण, गिरफ्तार

बिजनौर, जेएनएन : क्षेत्र के एक गांव से मंगलवार को 11 वर्ष की छात्रा का अपहरण करके ले जाने वाले अपहरणकर्ता मेघनाथ पुत्र रामू निवासी मोहल्ला निकम्माशाह शेरकोट को गुरुवार सुबह बादीगढ़ चौराहे से दबोच लिया है। इससे पहले आरोपित मंगलवार देर रात छात्रा को धामपुर में आरएसएम तिराहे पर छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस के मुताबिक आरोपित मेघनाथ ने पूछताछ में बताया कि उसका अपनी रिश्तेदारी में एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिछले कई दिनों से युवती ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया और उसका नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया था। इससे वह बहुत परेशान हो गया और उसने बदला लेने और युवती पर दबाव बनाने के लिए छात्रा का अपहरण किया था। छात्रा उक्त युवती की रिश्तेदार है। छात्रा का अपहरण करके वह अपनी प्रेमिका पर दबाव बनाना चाहता था। थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि आरोपित मेघनाथ पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति का है। उस पर एनडीपीएस एक्ट, शस्त्र अधिनियम सहित कई धाराओं में पहले से ही थाना रेहड़ और शेरकोट में सात मामले दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी