गंगा स्नान से मनुष्य को मिलती है पापों से मुक्ति

इस वर्ष गंगा दशहरा 20 जून को मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्य पंडित ललित शर्मा ने बताया कि जिस दिन धरती पर गंगा अवतरित हुई उस दिन एक साथ दस शुभ योग बने थे। उस दिन ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि बुधवार हस्त नक्षत्र व्यातिवात योग गरकरण आनंद योग कन्या राशि में चंद्रमा और वृषभ में सूर्य थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:12 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 11:12 AM (IST)
गंगा स्नान से मनुष्य को मिलती है पापों से मुक्ति
गंगा स्नान से मनुष्य को मिलती है पापों से मुक्ति

बिजनौर: इस वर्ष गंगा दशहरा 20 जून को मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्य पंडित ललित शर्मा ने बताया कि जिस दिन धरती पर गंगा अवतरित हुई, उस दिन एक साथ दस शुभ योग बने थे। उस दिन ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि, बुधवार, हस्त नक्षत्र व्यातिवात योग, गरकरण, आनंद योग, कन्या राशि में चंद्रमा और वृषभ में सूर्य थे।

इस बार गंगा दशहरा पर्व रविवार को है। धार्मिक संस्थान विष्णु लोक के ज्योतिषाचार्य पंडित ललित शर्मा ने कहा कि दशमी तिथि 19 जून शनिवार शाम 6 बजकर 46 मिनट से प्रारंभ होकर 20 जून शाम 4 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगी, लेकिन उदयातिथि होने के कारण गंगा दशहरा पर्व 20 जून को मनाया जाएगा। गंगा दशहरा पर्व पर स्नान से मनुष्य हिसा, असत्य भाषण, परस्त्री गमन, चोरी, चुगली, संपत्ति हड़पना, दूसरों को हानि पहुंचाने, किसी की बुराई करना, झूठ बोलने, गाली देने जैसे पापों से छुटकारा मिल जाता है। इस दिन शीतलता प्रदान करने वाली वस्तुएं दान देने का विशेष महत्व है। कोरोना के कारण गंगा स्नान संभव नहीं होने के कारण गंगाजल में पानी मिला कर स्नान करने से भी गंगा स्नान का पुण्य मिलेगा।

एसपी ने किया पुलिस सहायता केंद्र का लोकार्पण

नहटौर: के ग्राम आकू में बस स्टैंड पर नवनिर्मित पुलिस सहायता केंद्र का शनिवार को पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस सहायता केंद्र से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा की आकू से नहटौर काफी दूरी पर है तथा इस गांव में दो बैंक संचालित हैं, एक इंटर कॉलेज है। इससे यह क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है। यहां पुलिस सहायता केंद्र की आवश्यकता को देखते हुए लोगों के सहयोग से इस कार्य को कराया गया। इससे क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी और पुलिस को भी अपराध रोकने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी घटना होने पर पुलिस को तत्काल सूचना दें। पुलिस 24 घंटे यहां उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर एसपी पूर्वी अमित कुमार, सीओ धामपुर अजय अग्रवाल, प्रभारी निरीक्षक जयकुमार, एसआइ मुनेश कुमार, अजय त्यागी, सचिन त्यागी, सुरेश चंद राठी, नबील अहमद, महकार सिंह, अवनीश कुमार, हिमांशु ग्रामीण उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी