अब सड़क पर कूड़ा डालने लगीं पालिका की गाड़ियां, यातायात अवरुद्ध

नजीबाबाद पालिका परिषद की कूड़ा गाड़ियां अब हर किसी के लिए मुसीबत बनने लगी हैं। अब तक उक्त गाड़ियां मार्ग पर कूड़ा बिखेरते हुए डंपिग ग्राउंड तक पहुंच रही थीं मगर अब पूर्वी गंगनहर बाईपास मार्ग पर ही कूड़ा डाला जा रहा है। इससे सड़क पर यातायात अवरुद्ध होने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 04:32 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 04:32 AM (IST)
अब सड़क पर कूड़ा डालने लगीं पालिका की गाड़ियां, यातायात अवरुद्ध
अब सड़क पर कूड़ा डालने लगीं पालिका की गाड़ियां, यातायात अवरुद्ध

बिजनौर, जेएनएन। नजीबाबाद पालिका परिषद की कूड़ा गाड़ियां अब हर किसी के लिए मुसीबत बनने लगी हैं। अब तक उक्त गाड़ियां मार्ग पर कूड़ा बिखेरते हुए डंपिग ग्राउंड तक पहुंच रही थीं, मगर अब पूर्वी गंगनहर बाईपास मार्ग पर ही कूड़ा डाला जा रहा है। इससे सड़क पर यातायात अवरुद्ध होने लगा है।

नगर पालिका परिषद नजीबाबाद नगर क्षेत्र के कूड़ा निस्तारण की योजना को मूर्तरूप नहीं दे सकी। इसका खामियाजा पिछले कई वर्षो से नागरिक भुगत रहे हैं। नगर के आसपास खाली भूखंड कूड़ा डालने के लिए नहीं मिलने और कुछ भूखंडों पर कूड़ा डाले जाने से आसपास के क्षेत्रों में दूषित वातावरण की स्थिति बन जाने पर पालिका की मुश्किलें बढ़ने लगी थीं। गत वर्ष पालिका ने समीपुर-चिड़ियापुर पूर्वी गंगनहर बाईपास मार्ग पर नानू क्षेत्र में खाली भूखंड पर कूड़ा-करकट डालना शुरू किया था। रोजाना कई कूड़ा गाड़ियां यहां कूड़ा डाल रही हैं, जिससे डंपिग ग्राउंड में भरा कूड़ा सड़क के काफी नजदीक तक पहुंच गया है। ऐसे में कई कूड़ा गाड़ियों के चालक सड़क पर गाड़ी खड़ी कर कूड़ा पलटने लगे हैं। बुधवार को सड़क पर कूड़ा बढ़ गया और वाहनों का आवागमन अवरुद्ध हो गया। इसके बाद जेसीबी मशीन लगाकर मार्ग से कूड़ा हटाकर डंपिग ग्राउंड में डाला गया। इस दौरान बाईपास मार्ग का यातायात बाधित रहा। पूर्व प्रधान एवं किसान हरप्रीत सिंह संधू का कहना है कि तत्कालीन एसडीएम को स्थिति से अवगत कराया गया था। उन्होंने सुधार का आश्वासन दिया था, मगर ऐसा नहीं हुआ। ग्रामीणों जसवंत सिंह, महेंद्र सिंह, अमरीक सिंह, मोहम्मद दानिश आदि ने डंपिग ग्राउंड पर कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी