विदुरकुटी पर कार्तिक गंगा स्नान मेले का शुभारंभ

गंज दारानगर (बिजनौर) : सोमवार शाम विदुरकुटी के सामने गंगा किनारे लगने वाले चार दिवसीय क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 10:00 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 10:00 PM (IST)
विदुरकुटी पर कार्तिक गंगा स्नान मेले का शुभारंभ
विदुरकुटी पर कार्तिक गंगा स्नान मेले का शुभारंभ

गंज दारानगर (बिजनौर) : सोमवार शाम विदुरकुटी के सामने गंगा किनारे लगने वाले चार दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले का उद्घाटन मंत्रोच्चार के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी साकेंद्र ¨सह ने जिला पंचायत सदस्यों के साथ गंगा की जलधारा में दुग्धाभिषेक कर किया।

इस मौके पर जिपं अध्यक्ष ने कहा कि सृष्टि के प्रारंभ से इस प्रकार के लगने वाले मेलों से सामाजिक समरसता, आपसी भाईचारा बढ़ता है। पतित पावनी गंगा मां के आंगन में जिला पंचायत द्वारा लगने वाले इस चार दिवसीय मेले में इस वर्ष पिछले वर्ष के मुकाबले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्था में वृद्धि की गई है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी डा. श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि इस बार मेले में बड़े जनरेटर पांच, टीन से बाजार की बेरिके¨टग 300 फिट, मछुआरे माहगीर 108 मानव दिवस, मचान 10, कूड़ेदान 50, हैंडपंप 400, शौचालय 135, मोबाइल शौचालय छह, सफाई कर्मी 300 मानव दिवस, सीसीटीवी कैमरे 12, पं¨पग सेट छह लगाए गए हैं। मेला पुलिस इंचार्ज धर्मेंद्र ¨सह ने बताया मेले में सुरक्षा व्यवस्था हेतु छह पुलिस इंस्पेक्टर, 100 सिपाही, 60 महिला सिपाही, दो प्लार्टून पीएसी, पीआरडी सिपाही 60, एक प्लार्टून फ्लड, 20 गोताखोर व अग्निशमन गाड़ियां लगाई गई हैं। इस मौके पर अवर अभियंता कपिल कुमार, जेई नवीन कुमार, लिपिक विजयवीर ¨सह, नरेंद्र ¨सह, आरएसएस के विभाग प्रचारक कृष्णकुमार, विहिप के प्रताप महर्षि, प्रधान राजपाल ¨सह, डालचंद, मास्टर नीरज चौधरी, जिला पंचायत सदस्य डा. राजवीर ¨सह, रतिराम ¨सह, ओमप्रकाश एडवोकेट, जोगेंद्र ¨सह, बाबू ¨सह चौहान, आशाराम सैनी, अशोक शास्त्री, सुनील कुमार सैनी, डा. कमलवीर ¨सह, बुद्ध¨सह, मुरारी ¨सह, अमित कुमार, सर्वेश सैनी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी